GORAKHPURÑ

गोरखपुर में एक बार 117 केस आने व तीन मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। रिकवरी के बजाय केसेज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, गोरखपुर में 2125 केस हो चुके हैं। बेड पर 1152 मरीजों का इलाज चल रहा है। महज 922 ही मरीज स्वस्थ हुए हैं। ऐसे में गोरखपुराइट्स समेत हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की रात की नींद उड़ती जा रही है।

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि केसेज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। चूंकि पीएचसी, नेपाल लॉज व जिला अस्पताल में सैंपल की जांच की जा रही है।

बीआरडी में कैंपस में हड़कंप

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल समेत अन्य विभागों में कोरोना संक्त्रमित के 11 मामले आने पर कैंपस पूरी तरह से संक्रमित हो चुका है। हॉस्टल में रहने वाले जूनियर रेजीडेंट तक संक्रमित हो चुके हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमितों की जांच की जा रही है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1152

स्वस्थ हुए - 922

मौत -51

कुल केस - 2125

शुक्रवार के अपडेट्स

कोरना को दिए मात -18

मौत - 03

नए केस - 117

सिटी में - 65

रूरल में -52

सिटी के इन जगहों से आए मरीज

कलेक्ट्रेट परिसर में - 05

रेलवे हॉस्पिटल में - 05

पैडलेगंज में -01

सिविल लाइंस में -02

गोरखनाथ क्षेत्र में -03

बक्शीपुर में -02

पादरीबाजार में -06

विवेकपुरम में -01

रोडवेज में -02

कूड़ाघाट में -01

बरगदवां में -01

तारामंडल में -02

पुलिस लाइन में -02

कैंट में -02

रामजानकी नगर में -01

रसूलपुर में -02

जटाशंकर चौक पर- 01

जनप्रिय विहार कालोनी में -04

तिवारीपुर में -01

हुमायुंपुर में -03

जाफराबाजार में -01

राजेंद्रनगर में -02

दिलेजागपुर में -02

रामलखन रोड पर -01

पीटीएस -02

पुर्दिलपुर में -03

नथमलपुर में -01

बंसतपुर में -01

सूर्यविहार कालोनी में -01

बनकटी चक में -01

राजवंशी हास्पिटल में -01

राप्तीनगर में -01

विकास नगर कालोनी में -01

सिटी में कुल - 65

वर्जन।

गोरखपुर में 117 नए केस सामने आए हैं। 2125 केस हो चुके हैं। जबकि 51 की मौत हो चुकी है। अब तक 922 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive