सोमवार को जिले में आए 39 केस

GORAKHPURÑ

कोरोना ने तेजी के साथ न सिर्फ पांव पसारना शुरू कर दिया है। बल्कि हर किसी को अपनी चपेट में लेना भी शुरू कर दिया है। आलम यह है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे हॉस्पिटल से संक्रमण के केसेज प्रतिदिन आ रहे हैं। सोमवार को 39 नए केस आए। इस प्रकार गोरखपुर में 1142 केस हो चुके हैं। जबकि, राहत भरी खबर है कि 46 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

सिटी में 20 व रूरल एरिया में 19 केस

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी में लगातार कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को शहर से 20, जबकि ग्रामीण एरिया से 19 केस आए। वहीं, दाउदपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला के इलाज के अभाव में मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद नर्सिग होम संचालक उसके इलाज में आनकानी कर रहे थे।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -532

स्वस्थ हुए - 587

मौत - 23

कुल केस -1142

इन जगहों से आए केसेज

रेलवे हॉस्पिटल से -02

जटाशंकर से - 01

शक्तिनगर से -01

शाहपुर से -01

आजाद नगर से -01

तुर्कमानपुर से -01

मोहद्दीपुर से -01

पादरी बाजार से -01

हूमायूंपुर से -01

गोरखनाथ क्षेत्र - 01

हुमायूंपुर उत्तरी 04

शास्त्रीपुर विस्तार -02

बिलंदपुर -01

नंदानगर से -01

राजघाट से -01

बेलघाट में -01

कैंपियरगंज में -02

गुलरिहा में -01

बीआरडी में -01

सेमरा नंबर 1-01

गोला -05

जंगल कौडि़या -04

कौड़ीराम -01

सरदार नगर में 02

पिपरौली में -01

कुल - 39

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। 39 नए केसेज आए हैं, लेकिन 587 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। गोरखपुर जिले में 1142 केस हो चुके हैं। वहीं, अब तक 23 की मौत हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive