- परीक्षा के आधा घंटे पहुंचे कैंडिडेट्स, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दी सलाह

GORAKHPUR: विश्वविद्यलाय प्रशासन ने शनिवार को सुबह की पाली में आयोजित होने वाली बीकॉम की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया है। ताकि कैंडिडेट्स को समय से केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। शुक्रवार को स्नातक और परास्नातक क्लासेज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 3729 कैंडिडेट्स शामिल हुए। जबकि 652 कैंडिडेट्स ने परीक्षा किनारा कर लिया।

बायो में 620 गैरहाजिर

सुबह की पाली में बीएसएसी बायो-होमसाइंस के लिए 4064 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के लिए 620 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। जबकि 3394 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। दोपहर की पॉली में आयोजित एमए इतिहास के लिए 367 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 32 ने परीक्षा को छोड़ दिया है। 335 परीक्षा में शामिल हुए।

Posted By: Inextlive