- गोरखनाथ में खिचड़ी मेले में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी सुरक्षा

- एसएसपी ने जारी किया निर्देश, 55 जगहों पर लगाए जाएंगे कैमरे

GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सात वॉच टॉवर पर तैनात पुलिस कर्मचारी मेला कैंपस की निगरानी करेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। यूपी पुलिस के अतिरिक्त एटीएस की एक टीम, आरएएफ और पीएसी जवानों को तैनात किया जा रहा है। पार्किग के लिए निर्धारित 10 स्थानों पर ही लोग अपने व्हीकल खड़े कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटकर 1020 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मेले में बने कंट्रोल रूम में लगे मॉनीटर से पूरे कैंपस की निगरानी होगी। संदिग्धों गतिविधियों के सामने आते ही सभी को सेट के जरिए अलर्ट कर दिया जाएगा। मेले में इंट्री गेट सहित अन्य जगहों पर डीएफएमडी भी लगाए जाएंगे।

यहां बने वॉच टॉवर

- पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर

- पुलिस सुरक्षा चौकी के बगल में पीसीओ के ऊपर

- उत्तरी गेट पर सवेरा मिष्ठान के ऊपर

- साधना भवन के ऊपर

- विष्णु मंदिर के समीप

- पुराना काली मंदिर के समीप

- मेला परिक्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में वॉच टॉवर

इतनी फोर्स की हुई तैनाती

एएसपी 05

एटीएस - 01 टीम, 28 कमांडो

सीओ 12

इंस्पेक्टर 31

एसआई 260

महिला एसआई 21

कांस्टेबल 1020

महिला कांस्टेबल 275

पीएसी 05 कंपनी

आरएएफ 01 कंपनी

गोरखनाथ मेले में सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मेला परिसर की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। सुरक्षा से संबंधित जानकारी सभी को दी गई है।

जोगेंद्र कुमार, डीआईजी- एसएसपी

Posted By: Inextlive