अगर आप मास्क नहीं लगा रहे हैैं तो लगाना शुरू कर दीजिए. साथ ही वैक्सीन की दूसरी और प्रिकॉशन डोज नहीं ली है तो वह भी ले लीजिए. ऐसा इसलिए कि अब शहर में कोरोना फिर से पांच पसारने लगा है. संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. 2020 2021 की तरह 2022 में भी कोरोना अब लोगों को शिकार बना रहा है. एक जनवरी से 25 जून 2022 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान कुल 7419 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैैं. इनमें 4639 मेल और 2779 फीमेल हैं. वहीं एक संक्रमित ट्रांसजेंडर भी हैैं. ऐसे में अगर अब भी सावधानी नहीं बरती गई तो आप भी संक्रमित हो सकते हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोरोना की संभावित चौथी लहर भले ही माइल्ड हैैं। वैरिएंट भी उतना असरदार नहीं है, लेकिन सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी बात न हो, इसलिए पहले से अलर्ट होने की जरूरत है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए डाटा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी एज ग्रुप के लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैैं। ऐसे में बचाव ही एक मात्र उपाय है। हेल्थ डिपार्टमेंट की डीएचईआईओ सुनीता पटेल ने बताया कि कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा 19-60 वर्ष तक के लोग हुए हैैं। शहरी क्षेत्र के लोग तेजी से हो रहे संक्रमित


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जून माह में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिले में अब तक कुल 108 एक्टिव केस हो चुके हैैं। इनमें सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र के लोग चपेट में आ रहे हैैं। इसलिए सावधानी जरूरी है। अब तक कुल पॉजिटिव केसेज की बात करें तो गोरखपुर में 67028 लोग संक्रमित हो चुके हैैं। वहीं 866 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ष - कुल - मेल - फीमेल- ट्रांसजेंडर0-2 वर्ष - 54 - 29 - 25 - 0

3-12 वर्ष - 238 - 145 - 93 - 013-18 वर्ष - 432 - 257 - 174 - 119-60 वर्ष - 5988 - 3770 - 2218 - 061 वर्ष से उपर - 707 - 438 - 269 - 0 कुल - 7419 - 4639 - 2779 - 1 नोट - एक जनवरी से 25 जून 2022 तक का आंकड़े हैैं.

Posted By: Inextlive