गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में कोरोना के केसेज बेहद कम हो चुके थे, लेकिन जून माह में अचानक से कोरोना के केसेज बढऩे लगे हैं। डिप्टी डीएचईआईओ व इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर प्रभारी सुनीता पटेल ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर खत्म होने के बाद फिर से जिले में कोविड केसेज बढऩे शुरू हो गए हैैं। इस माह में अब तक कुल 16 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। अगर इसी तरह केसेज बढ़ते गए तो बहुत जल्द 100 केस हो जाएंगे। फिर से 100 से 1000 होते देर नहीं लगेगा। ऐसे में वैक्सीनेशन जरूरी हो गया है। इसको लेकर लगातार कंट्रोल रुम में फस्र्ट और सेकेंड डोज ले चुके लोगों को कॉल कर उन्हें कंप्लीट डोज के लिए मोटिवेट किया जा रहा है। साथ ही कॉल कर उन्हें इस बात के लिए जागरुक किया जा रहा है कि वह अपनी खुराक ले लें।

कोविड कमांड सेंटर -

- सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे

- दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे

- रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे

- कोविड और कोविड वैक्सीनेशन संबंधित के लिए हेल्प लाइन नंबर

- 05512202205

- 9532041882, 9532797104