ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस व्यवस्था हाईटेक और सुलभ होने के बाद भी लोग इस ओर अट्रैक्ट नहीं हो पा रहे हैं. विभागीय जिम्मेदार भी सिर्फ आवेदन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अवेयरनेस कैंपेन और लोगों को अट्रैक्ट करने की कोशिशें ठंडे बस्ते में पड़ी हुई हैं. यही वजह है कि लर्नर लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या जहां काफी कम है वहीं प्रॉसेस के फेर में उलझकर कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. इससे आरटीओ के जिम्मेदार परेशान है. जिले में लर्नर लाइसेंस के लिए दो दिनों में सिर्फ 81 आवेदन ही आए हैं इसमें 16 ने टेस्ट दी और सभी पास हुए जिसके बाद उन्हें लर्नर लाइसेंस जारी कर दिए गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था बाराबंकी से शुरू की गई। वहां कामयाबी मिलने के बाद छह जनवरी से इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद जिले में लर्नर लाइसेंस बनाने वालों की संख्या कम हो गई। विभाग में पहले दिन यानी छह जनवरी को मात्र 19 आवेदन की लाइसेंस के लिए आए इसमें सिर्फ दो आवेदकों ने ही टेस्ट दिया और दोनों ही पास हो गए। इसी तरह सात जनवरी का 62 आवेदन आए, इसमें 15 टेस्ट में शामिल हुए, सभी अभ्यर्थी टेस्ट में सफल हुए। पहले होते थे 320 आवेदनविभाग के जिम्मेदारों की मानें तो इस नई व्यवस्था के लागू होने से पहले यहां हर दिन 320 लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन होते थे। आवेदन के बाद अभ्यर्थी को टेस्ट की
तिथि मिलती थी। उस तिथि पर पहुंचकर टेस्ट देता था और पास होने के बाद उनके दस्तावेज की जांच कर लाइसेंस जारी कर दिए जाते थे। लेकिन, इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद आवेदन की संख्या तो कम हो गई है। साथ ही इस ऑनलाइन अभ्यर्थियों के जांच-पड़ताल करने में भी दिक्कत आ रही है।ऑनलाइन पूरी करें प्रक्रिया


- अगर आप भी लर्नर लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। - न ही इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस के ही चक्कर काटने पड़ेंगे। - सिर्फ आप लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी कर लें तो घर बैठे ही आपका टेस्ट हो जाएगा।- इसके बाद आपका लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। - यदि टेस्ट छूट जाता है तो उन्हें सिर्फ 50 रुपए जमा करने होंगे। - टेस्ट देने का मौका 90 दिनों तक मिलेगा। - फेल होने वाले कैंडिडेट्स को भी दो दिन का मौका मिलेगा। - पहले लाइसेंस के बनवाने के लिए आधार कार्ड का मोबाइल से लिंक होना जरूरी है। - मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद ही लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की अनुमति होगी। ऐसे करें आवेदक ऑटोमेटिक डिटेल अपलोड करेगा पोर्टल - घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा - वेबसाइट सारथी पोर्टल (द्धह्लह्लश्चह्य//:ह्यड्डह्म्ह्लद्धद्ब.श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ) - यह ऑनलाइन व्यवस्था आधार कार्ड से जुड़ेंगे।- आवेदक को अपनी ओर से कोई बदलाव करना संभव नहीं होगा।- सारथी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर डालना होगा।- आधार नंबर डालते ही आवेदक की डिटेल डीएल फॉर्म पर अपलोड हो जाएगी।- इसके बाद ऑनलाइन ही फीस जमा करनी होगी।

-इस में सफल होने के बाद परिवहन कार्यालय से आवेदक की मोबाइल पर टेस्ट का पासवर्ड भेज दिया जाएगा।-इस प्रक्रिया के बाद आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। -टेस्ट कैमरा लगे कंप्यूटर पर ही देना होगा।-टेस्ट में पास होने के बाद लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल पर ही जारी कर दिया जाएगा। -इसके बाद आवेदक उसे डाउनलोड कर सकता है। केस वन- सहजनवां के रहने वाले प्रमोद सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। मगर सुबह जब टेस्ट देने के लिए मोबाइल खोला तो मैसेज नहीं मिलने की वजह से दिक्कत आई और टेस्ट नहीं दे सका। केस टू- बरगदवा के रहने वाले बिहारी लाल निषाद ने बताया कि आरटीओ की ओर से लाइसेंस ऑनलाइन करना लोगों के लिए आरमदायक हैं लेकिन अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं। इसलिए टेस्ट देने में दिक्कत आ रही है। ऑनलाइन अस्थायी लाइसेंस की व्यवस्था लागू होने के बाद आवेदन संख्या कम हो गई है। उनकी जांच-पड़ताल में भी दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही आवेदन के बाद की प्रक्रिया कठिन होने से आवेदक टेस्ट भी नहीं दे पा रहे हैं।- राघव कुशवाहा, आरआई

Posted By: Inextlive