GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीए बीएससी और बीकॉम में एडमिशन प्रॉसेस आज से स्टार्ट होगी. यूनिवर्सिटी लेवल पर इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीए की गल्र्स कैटेगरी में एडमिशन की मारामारी सबसे ज्यादा है. 25 जुलाई को होने वाले एडमिशन की कटऑफ लिस्ट में 323 गल्र्स को कॉल किया गया है. इन्होंने गल्र्स कैटेगरी में 123 नंबर या उससे अधिक माक्र्स हसिल किए हंै. वहीं फस्र्ट डे 516 ब्वॉएज को एडमिशन के लिए कॉल किया गया है. इसके साथ ही फस्र्ट डे बीकॉम में 187 बीएससी बायो में 169.5 या अधिक बीएससी मैथ्स में 183 या अधिक माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया है.


10 से 2 बजे तक होगा एडमिशनएडमिशन के फस्र्ट स्टेज में टोटल 839 कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए बुलाया गया है। रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि एडमिशन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा। फस्र्ट लिस्ट से एडमिशन 25 और 26 जुलाई दोनों ही दिन होगा। लिस्ट से दोपहर 2 बजे तक ही एडमिशन मान्य होंगे। इसके बाद वेटिंग लिस्ट से एडमिशन स्टार्ट होगा। वेटिंग लिस्ट की तमाम डीटेल डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। Documents neededएडमिशन प्रॉसेस में स्टूडेंट्स को सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट्स के साथ कास्ट सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, वेटेज सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी लाने होंगे। इसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और फीस के साथ प्रेजेंट होना है। एडमिशन प्रॉसेस दीक्षा भवन में कंप्लीट होगा।Highlights : क्लास               क्वालिफाइंग माक्र्सबीए                 113 (ब्वॉएज)बीए                 123 (गल्र्स)बीएससी (बायो)    169.5 या अधिकबीएससी (मैथ्स)    183 या अधिक
बीकॉम               187 या अधिक

Posted By: Inextlive