अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की ओपीडी में शुक्रवार को आपाधापी रही. करीब साढ़े चार घंटे तक सर्वर ठप रहा. इस कारण ओपीडी के पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गई. इलाज में देरी होने पर मरीज हंगामा करने लगे. दो घंटे बाद मैनुअल पर्चा बनना शुरू हुआ. इस आपाधापी में बड़ी संख्या में मरीज लौट गए. शुक्रवार को एम्स में तड़के से मरीज कतार में खड़े हो गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें ज्यादातर बगैर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वाले रहे। सुबह सात बजे से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट वाले मरीज भी पहुंचने लगे। सुबह आठ बजे तक पर्चा बनवाने वालों को लंबी कतारें लग गईं। उधर, 8 बजे से ही एम्स का सर्वर डाउन हो गया। कम्प्यूटर से पर्चा बनना बंद हो गया। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ती गई और लोगो ने हंगामा शुरू किया। बाद में जब गार्डों ने अपने इंचार्ज को बताया। एडमिन ऑफिस में भी जानकारी दी गई। प्रशासनिक अधिकारी भूपेश चन्द्र को जानकारी हुई तो वह ओपीडी पहुंचे। उन्होंने माइक लेकर लोगों से शांत रहने की अपील की.उन्होंने कर्मचारियों से मैनुअल पर्चा बनाने को कहा। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। इस दौरान तत्काल वाले करीब 650 मरीज लौट गए। भीड़ बहुत ज्यादा थी। इंटरनेट की खराबी की वजह से दिक्कत आई। डॉक्टरों ने मैनुअल पर्चा पर मरीजों को देखा गया। आज कुल 1896 मरीज देखे गए।
- डॉ। मुकुल सिंह, मीडिया प्रभारी, एम्स

Posted By: Inextlive