Gorakhpur: टाई ब्रेकर में गोल कर वेस्ट बंगाल को हरा आंध्र प्रदेश वेंस्डे को मिनी फुटबाल टूर्नामेंट का पहला नेशनल चैंपियन बन गया. रीजनल स्टेडियम में खेले जा रहे सिक्स-ए-साइड मिनी फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन गल्र्स और ब्वॉयज कैटेगरी का फाइनल खेला गया. हालांकि गल्र्स का पहला विनर ज्वाइंट रहा. पूर्वांचल और दिल्ली के बीच मुकाबला टाई होने से दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया गया. इंडिया में पहली बार हो रहे मिनी फुटबाल टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट डॉ. विजाहत करीम ने विनिंग टीम को ट्रॉफी और प्लेयर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया.


टाई ब्रेकर से हुआ डिसीजन

रीजनल स्टेडियम में खेले जा रहे फस्र्ट रवींद्र सिंह मेमोरियल नेशनल मिनी फुटबाल टूर्नामेंट में ब्वायज कैटेगरी का फाइनल मैच वेस्ट बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ी गोल दागने के लिए एक-दूसरे से जूझते रहे, मगर सफल नहीं हो सके। इससे जीत के लिए ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें आंध्र प्रदेश ने वेस्ट बंगाल को 2-1 से हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वहीं गल्र्स कैटेगरी का फाइनल मुकाबला पूर्वांचल और दिल्ली के बीच खेला गया। पूर्वांचल की ओर से अनीता ने 10वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। मगर मैच के सेकेंड हाफ में दिल्ली की सोनल ने पेनाल्टी शूट आउट से गोल कर स्कोर लेवल कर दिया। 1-1 गोल बराबरी रहने से दिल्ली और पूर्वांचल को ज्वाइंट विनर डिक्लेयर कर दिया। जूनियर कैटेगरी का फाइनल मुकाबला यूपी और पूर्वांचल के बीच हुआ। मैच के 5वें मिनट में यूपी के अंकित ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। 17वें मिनट में गोल कर पूर्वांचल के ऋषिकेश ने स्कोर लेवल कर दिया। मैच के सेकेंड हाफ में पूर्वांचल के इमरान ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। मगर एक बार फिर यूपी के शंकर ने 30वें मिनट में गोल कर स्कोर लेवल कर दिया। मैच के रिजल्ट के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें पूर्वांचल ने यूपी को 3-2 से हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन के मौके पर मनीष सिंह, तौसीफ लारी, इमरान, जियाउल इस्लाम, चन्द्रमौलि पांडेय, अनीस अहमद आदि मौजूद रहे. 

Posted By: Inextlive