Gorakhpur : रुस्तमपुर के शिवम सिंह धनतेरस के दिन मार्केट करने के लिए पूरे दिन एटीएम के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनको पैसा नहीं मिला. बेतियाहाता स्थित बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक के एटीएम और विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के पास एटीएम गए लेकिन पैसा नहीं मिला. आखिर परेशान शिवम एक दोस्त से उधार मांगा तब जाकर धनतेरस के लिए कुछ सामान खरीदा. यह एक उदाहरण है जबकि शिवम जैसे कई गोरखपुराइट्स पैसा निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें कहीं सर्वर तो कहीं बिजली ने रुलाया. कई?एटीएम को खाली हो गए?थे. जो एटीएम सही थे उसके आगे लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी.


सबसे ज्यादा फीमेल्स हुईं परेशानफीमेल्स चेन स्नेचिंग के डर से घर से ज्यादा रकम लेकर नहींनिकलती है। वहीं एटीएम में पैसा न होने से उन्हें काफी परेशानी होती है। मार्केट में सामान खरीदकर पैसा निकालने एटीएम जाती हैं तो पता चलता है कि एटीएम ठप पड़े हैं।यहां के एटीएम रहे खाली


बेतियाहाता में 4, मोहद्दीपुर में 3, जीएमसी में 1, मेडिकल रोड में 5, रुस्तमपुर में 2 एटीएम पूरे दिन खाली रहे। कन्यूजमर आते रहे और पैसा न निकलने के कारण वापस लौट रहे थे। परेशान सभी पब्लिक बैंक को कोस रहे थे कि इस मौके पर भी बैंक पूरी तरह से लापरवाह दिख रहा है। इसके अलावा घंटाघर, बक्शीपुर, तरंग में लगे एटीएम भी दोपहर बाद खाली हो गए। गोलघर सभी एटीएम्स पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही। बेतियाहाता और मोहद्दीपुर में दो एटीएम पर बिजली नहीं थी तो गोरखनाथ एरिया में सर्वर स्लो की प्राब्लम सबसे अधिक सामने आयी।धनतेरस व दीवाली के लिए पैसा निकालने के लिए बेतियाहाता के सभी एटीएम घूम डाले लेकिन किसी भी एटीएम में पैसा नहीं मिला। हालात यह रहा कि एक दोस्त को फोन करके उधार मंगाना पड़ा। उसके बाद घर का सामान खरीदा।दुर्गेश त्रिपाठी

बाजार जाने से पहले पैसा न ले जाने के कारण एक साड़ी नहीं खरीद पायी। स्थिति यह हुआ कि दूसरे दिन घर से पैसा लेकर गई तो साड़ी नहीं मिली। अगर उस समय घंटा घर वाले इलाहाबाद बैंक के एटीएम में पैसा रहता तो साड़ी मिल गई होती। अंजू सिंह, हाउसवाइफ

Posted By: Inextlive