गोरखपुर के स्मार्ट सिटी बनने पर यूपी परिवहन निगम की सेवा भी स्मार्ट होगी. राप्तीनगर डिपो में इसकी शुरुआत हो चुकी है. अब अन्य राज्यों से टक्कर लेने के लिए रोडवेज ने हाईटेक तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है. रोडवेज बसें साफ-सुथरी रहें. इसके लिए 20 लाख की लागत से ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लगाने का कार्य राप्तीनगर डिपो परिसर में शुरू कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एजेंसी के इंजीनियर ने राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। अब पैसेंजर्स को बसों में यात्रा के दौरान स्वच्छता का सुखद अहसास होगा। राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। टेंडर प्रक्रिया भी फाइनल है। 20 लाख की लागत से वाशिंग प्लांट तैयार होगा। इंजीनियर ने शुक्रवार को सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही डिपो में उपकरण भी पहुंच जाएंगे। डिपो के बेड़े में करीब 750 बसें हैं। इसमें से दर्जनों बसें लंबी दूरी की यात्रा करती हंै। जो डिपो में दो-जीन दिन में लौटती हैं। अन्य बसें लोकल रूट पर लगी हैं।


इन बसों की सफाई और धुलाई में वर्कशॉप के कर्मचारियों को काफी समय लगाना पड़ता है। डेली 35 से 40 गाडिय़ों की धुलाई होती है। एक बस की धुलाई में कम से कम 30 मिनट का समय खर्च होते हैं। इसे देखते हुए डिपो में ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट लगाने का प्लान तैयार किया गया। इस प्लांट में बड़े ब्रश वाली मशीन लगाई जाएगी। चंद मिनट में बसों की होगी धुलाई

चंद मिनटों में बस को दोनों साइड से आगे-पीछे धोया जा सकेगा। मशीन और उपकरण डिपो में पहुंच गए हैं। परिसर में इंजीनियर ने स्थान भी चिन्हित कर लिया है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल गोरखपुर डिपो परिसर में बसों की मैनुअल धुलाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी, बसों की धुलाई राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन से बसों की धुलाई होगी। अब धुलाई करने वाली एजेंसी बहाने बाजी नहीं कर पाएगी। बसों की धुलाई की प्रॉपर मानिटरिंग होगी। प्रतिदिन 60 बसों की सफाई और धुलाई का लक्ष्य रखा गया है। बसों की धुलाई में यदि कोई लापरवाही करता है तो उनके कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। राप्तीनगर डिपो के बाद बस्ती और देवरिया में भी लगेंगी वाशिंग मशीन रोडवेज बसों की धुलाई के लिए राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लगने के बाद गोरखपुर रीजन के बस्ती और देवरिया डिपो में भी मशीनें लगाई जाएंगी। एजेंसी की तरफ से सर्वे का कार्य किया जा रहा है। गोरखपुर डिपो-86 राप्तीनगर डिपो-101 गोरखपुर रीजन में बसें-470अनुबंधित बसों की संख-289वर्जन

राप्तीनगर डिपो वर्कशॉप में बसों की धुलाई के लिए ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एजेंसी के इंजीनियर ने परिसर का सर्वे कर जमीन चिन्हित कर ली है। जल्द ही बसों की साफ-सफाई और धुलाई का कार्य शुरू हो जाएगा। धनजी राम, एसएम गोरखपुर डिपो

Posted By: Inextlive