GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में सैटर्डे को 'ब्रिज कृति' इवेंट ऑर्गेनाइज की गई. इसमें बडिंग इंजीनियर्स ने अपना हुनर दिखाया. इवेंट कोऑर्डिनेटर्स अनुराग और अवनीश ने बताया कि इवेंट में 120 टीम्स ने हिस्सा लिया. एमएमएमयूटी के अलावा टेक्निकल कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. आइस्क्रीम स्टिक से अपनी क्रिएविटी दिखाते हुए बडिंग इंजीनियर्स ने खूब जोर आजमाइश की. वहीं डायमेंशन और वेट चेक किया गया और लोड टेस्टिंग की गई. विनर्स की लिस्ट संडे को डिक्लेयर की जाएगी.इस दौरान बडिंग इंजीनियर्स का हुनर परखने के लिए 'सोच' इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया.

इवेंट कोऑर्डिनेटर्स रजत और रश्मि ने बताया कि इसमें स्टूडेंट्स की इनोटिव थिंकिंग को परखने के लिए पॉवर प्वाइंट के थ्रू प्रेजेंटेशन का मौका दिया गया। इसमें उनकी परफॉर्मेंस के बेसिस पर विनर का सेलेक्शन किया गया। यह इवेंट तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया था, जिसमें फ‌र्स्ट कैटेगरी में सीएस, ईसी और आईटी के स्टूडेंट्स, सेकेंड कैटेगरी में सीई, एमई और ईई के स्टूडेंट्स, वहीं थर्ड कैटेगरी में बचे हुए स्टूडेंट्स का हुनर परखा गया।

 

'ढूंढो तो जाने' में खूब हुई छौड़-भाग
अवलंबन के नॉन टेक्निकल इवेंट इनफॉर्मल में स्टूडेंट्स के लिए काफी कुछ 'इनफोटेनमेंट' का डोज मौजूद था। स्टार्टिग में 'ढूंढो तो जाने' इवेंट में बडिंग इंजीनियर्स को क्लू के थ्रू यूनिवर्सिटी कैंपस में छिपे सामान को ढूंढना था, जिसमें सबसे पहले क्लू ढूंढने वाली टीम विनर सेलेक्ट हुई। वहीं 'तम्बोला' में एंड्रॉयड हैडसेंट्स पाने के लिए बडिंग इंजीनियर्स के बीच खूब खींचा तानी हुई।

Posted By: Inextlive