दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी व एफिलिएटेड कॉलेजेज में लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के लिए यूनिवर्सिटी ने एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया. इसके मुताबिक परीक्षा में 25 फीसदी इंटर्नल और 75 फीसदी एक्सटर्नल मूल्यांकन होगा. जिसमें मिड टर्म 30 एंड टर्म यानी फाइनल परीक्षा के 45 अंक और प्रैक्टिकल का 25 माक्र्स होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यूजी, पीजी और पीएचडी की सभी क्लासेज की सेमेस्टर सिस्टम की मिड टर्म और फाइनल परीक्षा 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच होगी। मिड टर्म परीक्षा 30 अंकों की होगी, जिसमें से 10 अंक (उपस्थिति, असाइनमेंट, फील्ड रिपोर्ट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, संबंधित शिक्षक द्वारा आवंटित किए जाएंगे। जबकि 20 अंक मिड टर्म के वस्तुनिष्ठ प्रकार के या सब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को उक्त से संबंधित प्रश्न 15 दिसंबर 2021 तक मिड-टर्म परीक्षा के लिए उपलब्ध कराना होगा. 15 जनवरी तक करना है अपलोड प्रैक्टिकल के 25 अंकों में से 10 अंक प्रैक्टिकल (अटेंडेंस, असाइनमेंट, फील्ड रिपोर्ट, प्रोजेक्टर रिपोर्ट, प्रैक्टिकल रिकॉर्ड कॉपी आदि) आंतरिक मूल्यांकन और 15 अंकों का मूल्यांकन आंतरिक और बाहरी परीक्षक द्वारा उनके प्रैक्टिकल अभ्यास और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसे वेबसाइट 222.स्रस्रह्वद्दह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर 15 जनवरी 2022 तक अपलोड करना होगा। साथ ही उसकी हार्ड कॉपी परीक्षा नियंत्रक को जमा करनी होगी। 45 अंकों की एंड टर्म की अंतिम परीक्षा बाहरी होगी और जिसके लिए बाहरी परीक्षक का नाम/ पैनल 10 दिसंबर 2021 तक परीक्षा नियंत्रक को प्रस्तुत किया जा सकता है। नॉन प्रैक्टिकल 40 अंक मिड टर्म के होंगे और 60 अंक अंतिम अवधि में होंगे। केवल प्रैक्टिकल- 100 अंक आंतरिक बाह्य परीक्षक द्वारा संचालित प्रैक्टिकल के होंगे और परिणाम 15 जनवरी 2022 तक जमा करना होगा. Posted By: Inextlive