सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित स्कूलों में 10वीं व 12वीं स्टूडेंट्स के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से होंगे. 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने संभावित डेट जारी कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।केंद्रीय बोर्ड ने इन परीक्षाओं की शुरुआत और समाप्ति की घोषणा किए जाने के साथ-साथ इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। एग्जाम डेट डिक्लेयर होने के बाद अब स्टूडेंट्स तय शेड्यूल के हिसाब से परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएंगे। 55 दिन चलेंगे एग्जामसीबीएसई बोर्ड स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी हैै। अप्रैल में सेशन स्टार्ट हो गया था, जिसके बाद समर वैकेशन हुआ अैार अब वैकेशन के बाद रेग्युलर पढ़ाई शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स भी बोर्ड एग्जाम की डेट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर लें, इसके लिए जुलाई की शुरुआत में ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए डेट डिक्लेयर कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 55 दिनों तक चलने की उम्मीद है। बोर्ड की परीक्षा डेट के साथ-साथ विस्तृत एग्जामिनेशन स्कीम दिसंबर में जारी होने की संभावना बताई जा रही है।


10 अप्रैल तक परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड के सिटी को-आर्डिनेटर डॉ। अजीत दीक्षित ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी और करीब 55 दिनों तक चलने की संभावना है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया जा रहा है कि परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। बोर्ड ने सभी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं से रिक्वेस्ट किया है वे बोर्ड परीक्षाओं की इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें।जनवरी में ही प्रैक्टिकल एग्जामबोर्ड ने परीक्षाओं की अस्थायी तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं ताकि वे उसके अनुसार स्कूल और स्टूडेंट्स दोनों ही अपनी तैयारी की कर सकें। इन परीक्षाओं से पहले जनवरी की शुरुआत से फरवरी के बीच तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। ऐसे में परीक्षा की डेट्स की पहले से जानकारी होने से स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। बोर्ड ने प्रैक्टिकल के संबंध में भी स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई की तरफ से 10वीं व 12वीं परीक्षा 2024 की डेट डिक्लेयर कर दी है। डेट डिक्लेयर होने से स्टूडेंट्स मेंटली प्रिपेयर्ड हो जाते हैैं और अपनी तैयारी को उसी टारगेट को ध्यान में रखकर करते हैं।डॉ। अजीत दीक्षित, सिटी को-आर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 2024 सेशन में आयोजित होने वाले 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट आ गई है। बच्चों को तैयारी करने का पूरा मौका मिलेगा। इसके हिसाब से टीचर्स भी बच्चों का सिलेबस पूरा करा सेकेंगे।

- अजय शाही, चेयरमैन, आरपीएम एकेडमी ग्रुप

Posted By: Inextlive