GORAKHPUR : नए साल पर शासन की ओर से पुलिस को नई सौगात मिली है. अब सिटी की हर हलचल पर सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर होगी. यानि अब पूरे शहर की निगरानी एक जगह बैठकर हो सकेगी. सिटी में 74 प्वाइंट्स पर करीब 200 कैमरे लगेंगे जिसका उद्देश्य सिटी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना है. पुलिस की मदद करने के लिए कई व्यापारी और राजनीति पार्टी के मेम्बर्स भी आगे आए हैं.


प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है काम सिटी में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट ने पहल करते हुए शासन को पत्र लिखा था। जिसके बाद शासन ने कैमरे लगाए जाने का कांट्रैक्ट एक प्राइवेट कंपनी को दिया था। कैमरे लगाने से पहले सिटी में कंपनी ने सर्वे किया और 74 प्वाइंट्स को कैमरे लगाने के लिए सेलेक्ट किया गया। सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और जल्द ही कैमरे लगाने का काम भी शुरु हो जाएगा।कंट्रोल रुम को बनाया जाएगा सेंटर


सिटी के 74 प्वाइंट पर लगाए जाने वाले सभी कैमरे कंट्रोल रुम में जुड़ेगे। कंट्रोल रुम में निगरानी के लिए कई लार्ज स्क्रीन वाली टीवी भी लगाई जाएगी। ताकि निगरानी करने में कोई प्रॉब्लम न हो। इसके लिए डिपार्टमेंट प्रशिक्षित स्टॉफ को नियुक्त करेंगा। कैमरे से निगाह रखने से खासतौर पर वाहन चोरी, स्नेचिंग, छेड़छाड़, लूट और चोरी जैसी घटनाओं से निपटने में पुलिस को हेल्प मिलेगी। व्यापारी और नेताओं को भी जोड़ रही पुलिस

एसएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सिटी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए शासन ने सीसी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सिक्योरिटी को और भी ज्यादा स्ट्रांग करने के लिए मोहल्ले स्तर पर व्यापारियों और राजनीति पार्टी के मेंबर्स को भी जोड़ा जा रहा है। इस पहल के बाद कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने शुरु कर दिए हैं। जिससे उनकी शॉप के साथ बाहरी हिस्से की भी निगरानी रखी जा सकती है। हाल ही में नर्सिंग होम के बाहर लगे कैमरे में वाहन चोरी की घटना कैद हुई जिसकी पड़ताल के बाद वाहन चोर को पुलिस ने अरेस्ट किया था।कहां-कहां लगेंगे कैमरे 1- रेलवे स्टेशन रोड2- बस स्टैण्ड चौराहा3- गोलघर गणेश चौराहा4- शास्त्री चौराहा5- पैैंडलेगंज चौराहा6- रुस्तमपुर चौराहा 7- राजघाट पुल के पास 8- असुरन चौक 9- मोहद्दीपुर चौराहा10- धर्मशाला चौराहा 11- गोरखनाथ मंदिर के पास (टोटल 74 प्वाइंट्स पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे)  सिटी के कई प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सिक्योरिटी स्ट्रांग होगी। कैमरे लगाने से कई आपराधिक वारादातों पर तत्काल अंकुश लगाया जा सकेगा।प्रदीप कुमार यादव, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive