पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक एक पुराने मामले की सुनवाई में कहचरी परिसर में रहे. वहां से सीधे कमिश्नर आवास गए और उनसे मुलाकात की. दोपहर 2.30 बजे करीब सर्किट हाउस में बिजली निगम के अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में चेयरमैन में सबसे अधिक राजस्व वसूली लाइन लॉस आदि पर फोक किए. उन्होंने जिन जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली नहीं हुइ्र्र हैं. उन जिलों के बिजली अफसरों को चेतावनी देते हुए एक महीने की मोहलत दी है. साथ ही लाइन लॉस को कम करने के निर्देश भी दिए.


गोरखपुर (ब्यूरो).उन्होंने बिजली योजनाओं के पेंडिंग काम, राजस्व वसूली, अनमीटर्ड से मीटर्ड, बिलिंग एजेंसी की प्रगति रिपोर्ट देखी। स्टोर के अफसरों से स्वीकृत कार्यो के संबंध में स्टाक की जानकारी ली। बिजली उपकरणों की वजह से पेडिंग कार्य में सामान की अन उपलब्धता बाधक न बन सकें। इसपर ध्यान देने को कहा। लगभग दो घंटे की बैठक में बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही राजस्व वसूली में पिछले जिलों के बिजली अफसरों को चेतावनी देते हुए एक महीने की मोहलत देते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। शाम को 4 बजे मीटिंग खत्म कर बाहर जाते वक्त विद्युत निगम ठेकेदार संघ के अफसरों ने उनसे मुलाकात की। जीएसटी संबंधी अपनी समस्याओं को सामने रखा। उनसे ज्ञापन लेने और समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सीधे लखनऊ चले गए। इस दौरान मुख्य अभियंता एके सिंह, यूसी वर्मा, विनोद कुमार, रमेश कुमार श्रीवास्तव, नवनीत प्रजापति, अतुल रघुवंशी, अविनाश गौतम, वीके चौधरी, ऐश्वर्य सिंह समेत अन्य अभियंता व बिजलीकर्मी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive