GORAKHPUR : डीडीयू यूनिवर्सिटी के वीसी बने प्रो. आरपी यादव का वेलकम सभी प्रोफेसर ने तहेदिल से किया. इसका जवाब वीसी ने भी बड़े-बड़े वादों के साथ दिया और यूनिवर्सिटी को अंतर्राष्ट्रीय फलक तक ले जाने की बात कही. मगर हकीकत में यूनिवर्सिटी के नए वीसी की राह इतनी आसान नहीं है. इनकंपलीट और अनडिक्लेयर रिजल्ट के साथ टाइम पर एग्जाम कराना बड़ी मुसीबत है. वहीं नेक्स्ट सेशन में नियम के अनुसार पूरी क्लास चलाना भी उनके लिए बड़ा टास्क होगा. साथ ही समय-समय पर स्टूडेंट्स के विरोध से भी उन्हें निपटना होगा.


सेशन खत्म, मगर नहीं निकला रिजल्टनए वीसी के लिए पहला सबसे बड़ा चैलेंज स्टूडेंट्स के रिजल्ट हैं। सेशन लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है। अब टाइम प्रैक्टिकल, वायवा और एग्जाम का है। इसके बावजूद अभी तक कई कॉलेज के स्टूडेंट्स के रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हुए हैैं। इससे उनका फ्यूचर ही अधर में लटका है, क्योंकि रिजल्ट डिक्लेयर न होने से न तो वह खुद को फेल मान रहे हैं और न ही इस साल नेक्स्ट क्लास के एग्जाम की तैयारी कर पा रहे हैं। हालांकि न्यू वीसी ने इसी चैलेंज को सबसे पहले सॉल्व करने का मन बनाया है। ऑनलाइन फार्म


वीसी के लिए दूसरा बड़ा टॉस्क ऑनलाइन फार्म है, जिसे समय पर पूरा कराना किसी जंग जीतने से कम नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन फार्म भरने का प्रॉसेस आलरेडी लेट हो चुका है। ऐसे में अगर जल्द यह प्रॉसेस पूरा नहीं कराया गया तो रिजल्ट लेट आने के साथ एग्जाम भी नेक्स्ट सेशन के पहले तक कराना मुश्किल होगा, क्योंकि इसी बीच लोकसभा इलेक्शन भी होने है। एग्जाम और कॉपी चेकिंग

तीसरा बड़ा टास्क एग्जाम और कॉपी चेकिंग है, क्योंकि इस सेशन का सबसे बड़ा मुद्दा ही कॉपी चेकिंग था। कॉपी चेकिंग में हुई गड़बड़ी के चलते ही स्टूडेंट्स को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा था, जिसके बाद पथराव से लेकर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। गल्र्स के साथ भी अभद्रता हुई थी। साथ ही रीचेकिंग में इस बात की पुष्टि भी हो गई थी कि कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी हुई है, क्योंकि रीचेकिंग के बाद जीरो नंबर वाले फस्र्ट डिवीजन में पास हो गए थे। साथ ही इस सेशन का एग्जाम समय पर कराना चैलेंज है।नेक्स्ट सेशन में क्लासइस साल की प्रॉब्लम को दूर करने के साथ वीसी के लिए नेक्स्ट सेशन भी किसी जंग से कम नहीं है। डीडीयू यूनिवर्सिटी का सेशन हर साल लेट होता है। ऐसा शायद ही कभी हो, जब यूनिवर्सिटी में नियम के मुताबिक पूरी क्लास चली हो। इससे यह बड़ा टास्क होगा कि क्लास रेगुलर चल सके, जिससे रिजल्ट के साथ एग्जाम भी टाइम पर हो। प्रॉब्लम तो कई हैं। सभी को एक साथ खत्म नहीं किया जा सकता। कोशिश करूंगा सारी प्रॉब्लम दूर हो सके। इसके लिए टीचर, अफसर और स्टाफ की मदद की भी जरूरत है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे सभी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। प्रो। आरपी यादव, वीसी डीडीयू यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive