दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्थित कुलाधिपति वाटिका की बदहाल सूरत अब बदल जाएगी. यहां जाने के लिए बेहतर रोड होगी तो वहीं वाटिका में पेड़ पौधों की अब रेग्युलर निगरानी भी होगी. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर पब्लिश होने के बाद जिम्मेदारों की नींद खुली है और जिम्मेदारों ने साफ-सफाई के साथ ही रेनोवेशन का काम शुरु कर दिया. खुद वीसी प्रो. राजेश सिंह ने बुधवार को वाटिका का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए.


गोरखपुर (ब्यूरो).वीसी प्रो। राजेश सिंह के निर्देश के बाद कुलाधिपति वाटिका में सारी घास कट गई है। इसके अलावा जो भी पौधे सूख गए थे उनकी जगह नया पौधा लगाया जा रहा है। नए पौधे वही लग रहे हैं जिनका जिक्र नेम प्लेट में है। वाटिका में एक रोड का भी निर्माण कराया जा रहा है। वाटिका में हो रहे साफ-सफाई और रेनोवेशन का वीसी ने गुरुवार को भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सूखे हुए पौधोंं की जगह नए पौधे लगाने के निर्देश दिए।कुलाधिपति वाटिका को पूरी तरह से रेनोवेट किया जा रहा है। इसमें जो पौधे सूख गए हैं उनकी जगह पर नए पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा उसमें एक रोड क भी निर्माण कराया जा रहा है।प्रो। राजेश सिंह, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive