Gorakhpur : आज धनतेरस है और पूरे दिन बाजार पर धनवर्षा होगी. बाजार गुलजार है. धनतेरस के मौके पर होने वाली खरीदारी को देखते हुए सिटी की ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने इस बार सवा अरब के बिजनेस का टारगेट सेट किया है. इस टारगेट को कंपनीज लगभग पूरा भी कर चुकी हैं. यही नहीं शोरूम्स से लोगों के फोरव्हीलर के सपने पूरे होंगे. लोगों ने अपनी मनपसंद गाडिय़ों और सामान के लिए कई दिन पहले ही कैश डिपाजिट कर दिया था. आज उनके सपने पूरे होने का दिन है.


75 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है ऑटामोबाइल का बिजनेस


धनेतरस और दीवाली में गोरखपुर के ऑटोमोबाइल मार्केट का 75 करोड़ से ज्यादा के बिनजेस का टारगेट है। आरकेबीके के सेल्स मैनेजर वैभव पांडेय के अनुसार 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक कंपनीज का 500 गाडिय़ों की सप्लाई का टारगेट है, जिसमें से 250 गाडिय़ों की बुकिंग कई दिन पहले ही हो चुकी है। फोर व्हीलर व्हीकल्स में सबसे ज्यादा डिमांड मारूति की 'स्विफ्ट डिजायर' की है। डीजल और पेट्रोल वैरियंट की एक्स शोरूम प्राइज 6 लाख 35 हजार से शुरू है और ऑन रोड प्राइस करीब 8 लाख 80 हजार तक जा सकता है। मारूति के कई और मॉडल्स की भी जबरदस्त डिमांड है। वहीं हुंडई कंपनी के अश्वनी मिश्रा का कहना है कि दीवाली और धनतेरस पर लगभग 300 गाडिय़ों का टारगेट है। इसमें सबसे ज्यादा डिमांड 'इयॉन' की है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 59 हजार से शुरू है और ऑन रोड वैल्यू 3 लाख 65 हजार तक है। हुंडई की सबसे ज्यादा डिमांड वाली गाड़ी 'ग्र्रैंड' है जो पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में अवेलबल है। इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू है। इसी तरह से टाटा, महिन्द्रा और अन्य कंपनीज ने भी फेस्टिवल पर स्पेशल टारगेट सेट किए हैं। इन टारगेट्स को अचीव करने पर सिटी में ऑटोमोबाइल्स का बिजनेस लगभग 75 करोड़ तक जा सकता है।हजारों बाइक्स की सेल का है टारगेट धनतेरस और दीवाली के मौके पर इस बार सिटी में एक हजार से ज्यादा बाइक्स सेल करने का टारगेट है। अकेले हीरो कंपनी के तीन से चार शोरूम्स हैं। एक शोरूम के सेल्स मैनेजर के अनुसार अकेले हीरो कंपनी का इस त्योहार में एक हजार बाइक की सेल करने का टारगेट है। इसमें भी सबसे ज्यादा पैशन की डिमांड है। इसके अलावा इस बार महिन्द्रा कंपनी ने भी अपनी बाइक मार्केट में लांच की है। बजाज और होंडा कंपनी की गाडिय़ों की भी बेहद डिमांड है। तीन दिनों में अकेले गोरखपुर से टू व्हीलर्स का लगभग एक करोड़ रुपए तक का बिजनेस होने की संभावना है।50 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस

सिटी में धनतेरस और दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज का बिजनेस के 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने की संभावना जताई जा रही है। सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज के कई शोरूम्स हैं। कई बड़े शोरूम्स ने डेढ़ से तीन करोड़ की सेल का टारगेट रखा है। इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज में सबसे ज्यादा डिमांड इस बार एलईडी की है। त्योहार पर जाम और एटीएम से पैसा गायब होने की कंडीशन को देखते हुए कस्टमर्स ने पहले ही अपने इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज की बुकिंग करा ली है। केवल धनतेरस और दीवाली के दिन उसकी डिलीवरी का इंतजार है। एलईडी के अलावा वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन की सबसे ज्यादा डिमांड है।मार्केट में छूट पर मचेगी लूटत्योहार पर केवल कंपनीज ही नहीं बल्कि उनके डीलर्स और शोरूम्स भी पब्लिक को अट्रैक्ट करने के लिए स्पेशल स्कीम्स चला रहे हैं। एक तरफ ऑटोमोबाइल कंपनीज कस्टमर्स को त्योहार पर डिस्काउंट प्लान दे रही हैं, वहीं शोरूम कंपनीज के डिस्काउंट के बाद खरीदारी करने पर अपनी तरफ से भी गिफ्ट दे रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंसेज सेल करने वाली कंपनीज भी बड़े सामान के साथ हेडफोन, पेनड्राइव और कैशबैक जैसी स्कीम चला रही हैं। शोरूम भी निश्चित खरीदारी पर अपनी तरफ से गिफ्ट दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive