सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आएंगे. गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की ओर से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों को करीब 933 करोड़ रुपए के विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इनमें से 316.37 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 616.62 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. सभी परियोजनाएं जीडीए से जुड़ी हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम रविवार दोपहर करीब तीन बजे गोरखपुर आएंगे। सबसे पहले जीडीए की ओर से आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। यहां जीडीए ओर से बनाई गई 316.37 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 18.09 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से तैयार की गई हैं। जीडीए की तरफ से प्रस्तावित 513.04 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 63.15 करोड़ की परियोजनाएं अवस्थापना निधि से पूरी की जाएंगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 103.57 करोड़ रुपए लागत की 250 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। नगर निगम में शामिल 32 नए गांवों में विकास के ये कार्य भी जीडीए की ओर से कराए जाएंगे।
लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद सीएम एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे। यहां से निकलकर सीएम विकास भवन पहुंचेंगे और वहां निपुण भारत योजना के तहत बनाए गए देश के पहले निगरानी केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसे करीब 88 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। सीएम यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास


परियोजना लागतग्रीन वुड अपार्टमेंट 358.36गोरक्ष एन्क्लेव 50.30राप्ती ग्रीन्स 40.61नगर क्षेत्र के 12 स्कूल .6232 गांवों में सड़क-नाली 103.58लोकार्पणपरियोजना लागतलेक व्यू आवास योजना 85.52लोहिया एन्क्लेव प्रथम चरण 140.66लोहिया एन्क्लेव द्वितीय चरण 72.10अवस्थापना निधि के काम 18नोट : सभी परियोजनाओं की लागत करोड़ रुपए में है।वर्जनसीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब 933 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। दिग्विजयनाथ पार्क में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए

Posted By: Inextlive