गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की औपचारिक शुरुआत बुधवार को हो जाएगी. सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न सेमीनार सांस्कृतिक संध्या और काव्य सेमीनार का आयोजन किया जाएगा.


गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न सेमीनार, सांस्कृतिक संध्या और काव्य सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।ऑनलाइन मोड में होंगे कार्यक्रमबुधवार को विज्ञान संकाय के तत्वावधान में 'स्पेस ऑब्जर्वेशन विषयक सेमीनार का आयोजन फिजिक्स डिपार्टमेंट में ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। बेबीनार का शुभारंभ दोपहर बारह बजे से किया जाएगा। सेमीनार में विभिन्न विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में व्याख्यान देंगे। इस बार का 40 वां दीक्षांत समारोह खास होगा। समारोह का मुख्य आकर्षण मेधावियों का सम्मान होगा। इसके लिए यूजी और पीजी एग्जाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 44 मेधावियों का नाम यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से घोषित किया जा चुका है। प्रोग्राम की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।काव्य संध्या के लिए रचनाकारों हुआ चयन


दीक्षांत सप्ताह समारोह के अंतर्गत 11 दिसंबर को काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति युवा रचनाकारों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच दिया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को कला संकाय भवन के कक्ष संख्या 145 में रचनाकारों का चयन किया गया।कन्वोकेशन वीक प्रोग्राम तिथि प्रोग्राम

08 दिसंबर स्पेस ऑब्जर्वेशन09 दिसंबर जियोग्राफी वेयोंड जियोग्राफीज10 दिसंबर ए वे फॉरवर्ड इनाबिलिंग वोमेन कॅरियर इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी10 दिसंबर मूट कोर्ट 10 दिसंबर सेफ गॉर्डिंग हेल्थ एण्ड फिटनेस डूरिंग पेंडमिक एरा11 दिसंबर एजुकेशन कल्चर एंड स्क्रेमेंट्स 1़1 दिसंबर कवि सम्मेलन 12 दिसंबर रोल ऑॅफ यूनिवर्सिटीज इन कैरेक्टर ब्यूलडिंग इन परजेंट ग्लोबल स्केनॉरियो 12 दिसंबर गर्मप्लॉज्म टू गेमप्लाज्म स्टोरी ऑफ कालानमक राइस 13 दिसंबर कल्चरल संध्या 14 दिसंबर पूर्वाभ्यास 15 दिसंबर कन्वोकेशन

Posted By: Inextlive