GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रिजल्ट को लेकर किए गए सारे दावे हवा हो गए. मंडे को रिजल्ट के लिए एग्जामिनेशन कंट्रोलर द्वारा दी गई डेडलाइन ओवर हो गई. इसके बाद भी न तो स्टूडेंट्स को राहत मिल सकी और न ही यूनिवर्सिटी के पूरे रिजल्ट ही आ सके. ऐसे में यूनिवर्सिटी के लाख दावों के बाद भी स्टूडेंट्स को राहत नहीं मिल सकी. हालत यह है कि यूनिवर्सिटी के अब भी 30 परसेंट से ज्यादा रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी है जिससे हजारों स्टूडेंट्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है.


खूब दी थी सफाईएग्जाम के बाद रिजल्ट निकलने में लगे लंबे वक्त के पीछे यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने हर तरह से अपना पलड़ा झाडऩे की कोशिश की थी। इसके लिए एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने स्टूडेंट्स और इनविजिलेटर्स की गलतियां भी दिखाई थी। इसमें कई कॉपियां ऐसी थीं, जिनपर उनकी सिग्नेचर तो थी लेकिन उस पर मांगी गई इनफॉर्मेशन, रोल नंबर, सब्जेक्ट कोड पूरी तरह से कंपलीट नहीं थे। उनका कहना था कि यही वजह थी कि कंप्यूटराइज स्कैनिंग के दौरान इनफॉर्मेशन रीड नहीं हो सकीं, जिसकी वजह से रिजल्ट इनकंप्लीट और लेट हो गए। उन्होंने स्टूडेंट्स को भी जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी कमी भी सामने रखीं थी। 12 सितंबर को ईसी ने किया था दावा


डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो। एनएन त्रिपाठी ने इन तमाम खामियों के बावजूद 12 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर 30 सितंबर तक सभी रिजल्ट डिक्लेयर करने की बात कही थी। इसमें सिर्फ वह रिजल्ट शामिल नहीं थे, जोकि मासकॉपी की वजह से रोके गए हैं। इसके अलावा सभी रिजल्ट डिक्लेयर कर देने थे, लेकिन डेडलाइन मंडे को खत्म हो गई। इसके बाद भी न तो यूनिवर्सिटी के पूरे रिजल्ट डिक्लेयर हुए और न ही एग्जामिनेशन कंट्रोलर अपने दावे पर खरे उतर सके।सैकड़ों की तादाद में रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के रिजल्ट की बात करें तो अब भी यूनिवर्सिटी के सैकड़ों की तादाद में रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी हैं। इन रिजल्ट्स में सबसे ज्यादा तादाद बीए फस्र्ट इयर और एमए फस्र्ट इयर के रिजल्ट की है। इन रिजल्ट की बात की जाए तो इन दोनों ही क्लासेज के एक भी रिजल्ट अब तक डिक्लेयर नहीं हो सके। वहीं बीए सेकेंड इयर के 40 परसेंट से ज्यादा रिजल्ट अब भी डिक्लेयर होना बाकी है।दोनों क्लासेज में दोहरी सेंचुरी से भी ज्यादा रिजल्ट्ससिर्फ बीए फस्र्ट इयर और एमए फस्र्ट इयर की बात की जाए तो दोनों ही सब्जेक्ट्स में रिजल्ट की तादाद डबल सेंचुरी के पार है। बीए की बात करें तो इसमें 276 रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी हैं जबकि एमए में टोटल 200 से ज्यादा रिजल्ट आने हैं। ऐसे में इन रिजल्ट को डिक्लेयर होने में कितना वक्त लगेगा यह खुद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी नहीं जानता। हालांकि उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंस में इस साल के कनवोकेशन की डेट भी डिक्लेयर कर दी है। मासकॉपी की जद में फंसे हैं 164 रिजल्ट

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेज के लगभग 164 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट अभी कितना वक्त लगाएंगे यह कोई नहीं जानता, क्योंकि यह मासकॉपी की जद में आ गए हैं। बीकॉम 2 के 1, बीकॉम 3 के 2, बीएससी 1 के 9, बीएससी 2 के 10, बीएससी 3 के 11, बीए 1 के 51, बीए 2 के 25 और बीए 3 के 55 रिजल्ट्स शामिल हैं। इससे प्रॉब्लम स्टूडेंट्स को ही फेस करनी पड़ेगी, क्योंकि जब तक इन सब्जेक्ट्स के रिजल्ट क्लीयर नहीं होते तबतक स्टूडेंट्स का कहीं भी एडमिशन लेना पॉसिबल नहीं है।

Posted By: Inextlive