- कच्चा प्लास्टर के बाद लोहा लगाने की कर रहा था डिमांड

- डॉक्टर्स से भिड़ा, ईएमओ के आने पर मामला हुआ शांत

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात को एक तीमारदार ने नशे की हालत में जमकर हंगामा कियाण् वह अपने मरीज को कच्चे प्लास्टर की जगह लोहा लगाने की मांग कर रहा था। डॉक्टर ने जब आपत्ति जताई तो वह बवाल करने पर उतारू हो गया। इसकी जानकारी ईएमओ को हुई। मौके पर पहुंच कर उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया।

गुरुवार रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति मरीज के साथ मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पहुंचा। हादसे में घायल होने की वजह से मरीज का पैर फ्रैक्चर हो गया था। डॉक्टर्स ने जांच कराने के बाद उसे कच्चा प्लास्टर लगवा दिया। लेकिन नशे में चूर तीमारदार लोहा लगाने की मांग करने लगा। जब डॉक्टर्स ने कहा कि यहां ऐसी सुविधा नहीं है तो वह उनसे भिड़ गया। हंगामा सुनकर ट्रामा सेंटर के ईएमओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तीमारदार को समझा कर किसी तरह मामला शांत करवाया। एसआईसी डॉ। एके श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। पता करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Posted By: Inextlive