GORAKHPUR : सुमेर सागर एरिया में एक शोहदा महिला को भीड़भाड़ वाली रोड पर छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला को पीट दिया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे महिला के परिजनों से शोहदे के परिवारवाले भिड़ गए. इसके बाद शोहदे ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस बिना पड़ताल किये दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. महिला ने एसपी सिटी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.


विरोध करने पर रोड पर पीटा कोतवाली स्थित सुमेर सागर निवासी रेलवे कर्मचारी रंजन (काल्पनिक नाम) की वाइफ पूजा मंडे दोपहर अपनी सास के साथ मार्केट जा रही थी। उनके मकान के पड़ोस में गाड़ी धुलाई सेंटर चलाने वाले ओम प्रकाश ने पूजा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि पूजा के विरोध करने पर ओम प्रकाश हाथापाई पर उतर आया और रोड पर उसके कपड़े फाड़ दिए। पूजा भाग कर घर पहुंची और अपने साथ हुई हरकत की शिकायत देवर अजय से की।दोनों परिवार आपस में भिड़ गए


भाभी के साथ हुई हरकत की शिकायत लेकर अजय ओम प्रकाश के घर पहुंचा तो परिवार के लोग उससे भिड़ गए। देखते-देखते दोनों परिवार के बीच मारपीट शुरू हो गई। ओम प्रकाश ने 100 नंबर पर कॉल कर घर में हमले की सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। पूजा और उसके परिवार ने अपने साथ बदसलूकी की शिकायत पुलिस ऑफिस पहुंच कर एसपी सिटी परेश पांडेय से की। तहरीर के इंतजार में पुलिस

पूजा ने एसपी सिटी को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ओम प्रकाश को हिरासत में लेकर थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। आरोपी ओम प्रकाश का कहना है कि पूजा के परिवार से उसका पैसों का लेन-देन था। इसी को लेकर मारपीट हुई और छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे। वहीं पूजा ने थाने में भी ओम प्रकाश पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पीडि़त पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर देने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया गया है।अजय यादव, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive