Gorakhpur : डीडीयू में ऑफिसर्स अपनी सहूलियत के लिए तो कभी भी एग्जाम डेट्स चेंज कर सकते हैं लेकिन स्टूडेंट्स के लिए नहीं. इसी का नतीजा है कि इस साल यूनिवर्सिटी के बहुत से स्टूडेंट्स बीएचयू के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इन स्टूडेंट्स ने कई बार वीसी से लेकर एग्जामिनेशन कंट्रोलर तक अपनी एग्जाम डेंट्स चेंज करने की गुहार लगाई लेकिन इनकी एक न सुनी गई. स्टूडेंट्स को यह कह कर लौटा दिया गया कि आखिर कहां तक हर बच्चे को ध्यान में रखकर एग्जाम डेट्स चेंज की जाएं. इनको यह भी कहा गया कि अगर इसी तरह डेट्स चेंज होती रहीं तो एग्जाम देर में खत्म होंगे.


नहीं दे पाएंगे बीएचयू एंट्रेंस20 मई को बीएचयू के पीजी के कई सब्जेक्ट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम है। जबकि इसी डेट पर डीडीयू में बीए और बीएससी फाइनल इयर के कई सब्जेक्ट्स के फाइनल एग्जाम्स भी शेड्यूल्ड हैंं। ऐसे में स्टूडेंट्स चाह कर भी बीएचयू का एंट्रेंस नहीं दे पाएंगे। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंनें काफी पहले ही बीएचयू के एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म यह सोच कर भर दिया था कि डीडीयू अपने फाइनल एग्जाम्स का शेड्यूल बनाते टाइम इस बात का ध्यान रखेगा।अपने लिए तो चेंज की डेट्स, हमारे लिए क्यों नहीं?
स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने अपने यहां जब वीसी मीट होनी थी तो 2 से 4 मई तक के कई एग्जाम्स पोस्टपोन करजून में रखे। जबकि इस मीट से स्टूडेंट्स को डायरेक्टली कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जिन एग्जाम्स से उनको डायरेक्टली फर्क पड़ रहा है उन एग्जाम्स की डेट्स को वीसी और एग्जामिनेशन कंट्रोलर चेंज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके हाथ से अच्छे कैरियर के ऑप्शन मिस होंगे। स्टूडेंट्स का कहना है कि इन एग्जाम्स के दौरान कई पेपर्स की डेट्स चेंज हुई हैं। यहां तक की 19 मई को होने वाले राष्ट्रगौरव के पेपर की डेट भी चेंज करके जून में रखी गई है। तो फिर जिस एक दिन के पेपर से स्टूडेंट्स को जेनुइन प्रॉब्लम है उसे चेंज क्यों नहीं किया जा सकता?

Posted By: Inextlive