GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाने की राह तक रहे स्टूडेंट्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 20 फरवरी तक एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाए जाने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके लिए यूनिवर्सिटी के वीसी रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने हर पैंतरा आजमा लिए मगर उनको कामयाबी नहीं मिल सकी. सोर्सेज की मानें तो जब तक पूरे रिजल्ट्स फाइनल नहीं हो जाते तब तक फॉर्म भरे जाने की कोई गुंजाइश नहीं है.


रिजल्ट्स हैं मेन रीजनगोरखपुर यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन फॉर्म न भरवा पाने की सबसे बड़ी वजह रिजल्ट हैं। यूनिवर्सिटी सोर्सेज की मानें तो अभी भी कुछ रिजल्ट डिक्लेयर होने बाकी हैं, साथ ही कॉपियां दिखाने का काम भी चल रहा है। ऐसे में आधे-अधूरे रिजल्ट के साथ एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाना पॉसिबल नहीं है। अगर एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाए भी जाते हैं, तो इससे काफी स्टूडेंट्स, जिनके रिजल्ट्स किन्हीं वजहों से पेंडिंग हैं, वह एग्जामिनेशन फॉर्म भरने से छूट जाएंगे।दो बार मिल चुकी है डेट
यूनिवर्सिटी में एग्जामिनेशन फॉर्म को भरवाने के लिए कई बार डेट डिक्लेयर करने की बात हुई, मगर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। एग्जामिनेशन डेट डिक्लेयर करने के लिए एक्स वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने 10 जनवरी से फॉर्म भरवाने की बात कही थी, लेकिन रिजल्ट्स की वजह से फॉर्म नहीं भरवाए जा सके। उसके बाद दोबारा एक्सपेक्टेड डेट दी गई, फिर भी रिजल्ट्स कंप्लीट डिक्लेयर नहीं होने से एग्जामिनेशन फॉर्म भरवाने का सिलसिला नहीं शुरु हो सका।

Posted By: Inextlive