गोरखपुर एयरपोर्ट महायोगी गोरखनाथ सिविल टर्मिनल पर आने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. समर वेकेशन और लगन की वजह से इमरजेंसी में टिकट कटाने के लिए आपको तय किराये से दोगुना अधिक खर्च करना पड़ेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।एयरपोर्ट पर फुट फाल बढऩे की वजह से हर दिन फ्लाइट के किराये में बढ़ोतरी हो रही है। टूर प्लानर की मानें तो 15 जून तक लगन हैं। उम्मीद है कि इसके बाद आसमान में पहुंचा फेयर नीचे आएगा। फिलहाल गोरखपुर से दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू जाने वाले पैसेंजर्स को अभी किराये में कोई राहत नहीं मिलने वाली है।कुछ इस तरह बढ़ा फेयरगोरखपुर एयरपोर्ट से कहीं भी जाने के लिए कुछ इस तरह करंट का फेयर बढ़ा हुआ है। गोरखपुर से लखनऊ 25 परसेंट, दिल्ली परसेंट, हैदराबाद और बेंगलुरू परसेंट, कोलकाता 25 और मुंबई जाने के लिए 40-50 परसेंट तक तय किराए से अधिक फेयर बढ़ गया है। 13 फ्लाइट कर रही अप-डाउनगोरखपुर एयरपोर्ट में वर्तमान समय में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता से फ्लाइट अप डाउन कर रही हैं। आना भी हुआ मंहगा


यही नहीं समर वेकेशन और लगन की वजह से ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू से गोरखपुर आना भी महंगा हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ ट्रेन भी फुल चल रही हैं। ऐसे में पैसेंजर्स को इमरजेंसी में अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ेगी। करंट में नार्मल से अधिक चल रहा फेयर

फ्लाइट नार्मल फेयर करंट फेयरगोरखपुर- दिल्ली 5000 9500दिल्ली- गोरखपुर 5500 18,300गोरखपुर-मुंबई 5800 19,600मुंबई- गोरखपुर 5800 7200गोरखपुर-हैदराबाद 6500 16,400हैदराबाद- गोरखपुर 6500 7500

गोरखपुर-बेंगलुरू 8500 19,000बेंगलुरू-गोरखपुर 7500 12,000गोरखपुर-कोलकाता 5500 11,000कोलकाता-गोरखपुर 4500 6600 बढ़ गया ट्रैफिक मूवमेंटगोरखपुर एयरपोर्ट पर इस समय ट्रैफिक मूवमेंट काफी बढ़ गया है। एयरपोर्ट पर 3 मई को 1827, 4 मई को 2371, 5 मई 2420 और 6 मई को 1625 पैसेंजर्स आए। यहां 5 मई को सबसे अधिक पैसेंजर्स का मूवमेंट रहा।गमी की छुट्टियां चल रही हैं दूसरी तरफ लगन भी चल रही हैं। इस वजह से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का फूट फाल बढ़ा है। इस कारण ही फ्लाइट का फेयर भी तेजी से भाग रहा है।अहमद माज, प्रबंध निदेशक, रॉयल टूर ट्रैवेल
गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई जाने और आने दोनों ही तरफ से किराया महंगा हुआ है। समर वेकेशन और लगन इसकी मेन वजह है। 15 जून तक फेयर नीचे आने की उम्मीद भी नहीं है।शिव मिश्रा, टूर प्लानर, होपफन हर साल गर्मी की छुट्टियों के समय एयरपोर्ट पर फुट फाल बढ़ जाता है। इस साल तो फ्लाइट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की भीड़ लगन की वजह से भी बढ़ती जा रही है। एके द्विवेदी, डाएरेक्टर, गोरखपुर एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive