फिटनेस को लेकर सतर्क हुए गोरखपुराइट्स अब वर्कआउट की राह पर पूरी तरह से चल पड़े हैं. कोरोना के खौफ और सर्दी के सितम के बीच गोरखपुराइट्स घर पर ही वर्कआउट करने का क्रेज बढ़ा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बाजार में आए नए होम फिटनेस गैजेट्स वर्कआउट करने वालों को भा रहे हैं, जिससे फिटनेस गैजेट्स की डिमांड बढ़ गई है। ये स्मार्ट गैजेट्स मोबाइल से कनेक्ट होकर काम करते हैं। सभी तरह की एक्टिविटी का डाटा स्टोर कर सकते हैं। शहर के मार्केट के अनुसार अब होम फिटनेस गैजेट्स की मांग बढ़ी है क्योंकि ये आसानी से ऑपरेट हो जाते हैं। इनकी कीमत लाखों में है। इन गैजेट्स के सहारे घर-घर मिनी जिम चलने लगे हैं। कोल्डवार से बदला रूटीन गोारखपुर में कोल्डवार से पब्लिक का डेली रूटीन काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में खुद को फिट एंड फाइन रखना एक बड़ा चैलेंज बन गया है। खुद को फिट रखने के लिए गोरखपुराइट्स ने अपने घर को ही जिम में बदल दिया है। सिटी में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने कई तरह के फिटनेस गैजेट्स अपने घर में इंस्टॉल कर लिया है।
मार्केट में बढ़ी डिमांड


इस समय मार्केट में फिटनेस गैजेट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। उसमें भी अगर कोई स्मार्ट गैजेट है तो उसको ज्यादा से ज्यादा लोग परचेज कर रहे हैं। घर में इन गैजेट्स को इंस्टॉल करके लोग ठंड और कोविड दोनों से बच सकते हैं और उनका वर्कआउट भी हो जाएगा। इस समय का हर यूथ फिटनेस फिक्र है। वह हमेशा खुद को फिट देखना चाहता है। वह खुुद को सेफ और फिट रखने के लिए घर में ही फिटनेस गैजेट्स की हेल्प से एक्सरसाइज कर रहे हैं। इन गैजेट्स की है डिमांडस्मार्ट वॉच - इस समय मार्केट में स्मार्ट वॉच की डिमांड काफी बढ़ गई है। लगभग हर आदमी की कलाई में इसे देखा जा सकता है। यह एक गैजेट काफी यूजफुल है। यह आपके फोन से कनेक्ट होकर आपकी हार्ट बीट, कैलोरी, फुट स्टेप्स के साथ ही हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। ट्रेडमिल - यह एक ऐसी मशीन है, जिसे आप रनिंग के लिए यूज करते हैं। इसके लिए किसी फील्ड या ट्रैक की जरूरत नहीं पड़ती और आसानी है घर में ही इंस्टॉल कर कई किलोमीटर दौड़ सकते हैं। इसकी स्पीड को भी आप मैनुअली कंट्रोल कर सकते हैं। दौडऩे से आदमी मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से फिट रहता है। मसाजर : इस डिवाइस को बॉडी मसाज करने के लिए यूज किया जाता है। अगर आपको शरीर के किसी हिस्से में पेन है तो आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।

क्रॉस टे्रनर मशीन : इसका यूज हाथ, पैर और कार्डियो एक्सरसाइज के लिए किया जाता है। इस मशीन में लंबी हैंडल और पैडल होती है, जिसके सहारे लोग एक्सरसाइज करते हैं। योगा का भी बढ़ा क्रेजघर में एक्सरसाइज के लिए योगा सबसे अच्छा और सस्ता मीडियम है। गोरखपुर में पिछले कुछ टाइम से योगा का क्रेज काफी बढ़ गया है। योगा के लिए ऑनलाइन काफी क्लासेज चल रही हैं, जिसकी हेल्प से लोग अपने घर में ही इसको आसानी से कर रहे हैं। मशीन और उनका रेटइलेक्ट्रिक ट्रेडमिल - 30,000 से 7 लाख रुपएमसाजर - 18,000 से 40,000 रुपएस्मार्ट वॉच - 2,000 से 20,000 रुपएहाइड्रो रोवर - 14,000 रुपए स्मार्ट रोप - 4,000 रुपए बॉडी मसाजर - 30,000 से 1 लाख रुपएक्रॉस ट्रेनर मशीन - 30,000 से 1 लाख रुपएघर में एक्साइज करना काफी फायदेमंद है। इससे कोविड और ठंड से भी बचे रहेंगे। आज के समय में सेफ्टी के साथ ही फिटनेस भी जरूरी है। रुद्र प्रताप सिंह, शास्त्री नगरकोविड और ठंड को देखते हुए घर में ही एक्सरसाइज कर रहे हैं। योगा और कुछ फिटनेस गैजेट्स ऐसे हैं जिनसे घर में हरी वर्कआउट कर सकते हैं।अरिहंत सिंह, नकहा

Posted By: Inextlive