गोरखपुर में शुक्रवार को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हादसे हुए. इसमे यमराज बने ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली. पहला हादसा पीपीगंज में हुआ जहां तेज रफ्तार चल रहे डंफर की चपेट में बाइक सवार मां बेटे आ गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।डफंर की ठोकर से घायल मां के सामने ही उसके बेटे की तड़पकर मौत हो गई। वहीं खजनी में ट्रक की ठोकर से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सिटी हॉस्पिटल में पास ट्रक की ठोकर से घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई। पीपीगंज में डंफर ने मारी ठोकर, मौत


शुक्रवार को पीपीगंज के तुरकौलिया चौराहे पर सुबह 8 बजे एक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बलिहारी शर्मा अपनी मां अमलावती देवी के साथ मोटरसाइकिल से मेंहदावल से खजनी खुटभार अपने घर वापस आ रहा था। सुबह 8 बजे तुरकौलिया के पास जैसे ही पहुंचा वहां मिट्टी लदे डंफर ने बाइक सवार मां बेटे को कूचल दिया। जिससे अमलावती देवी घायल हो गई और उनके बेटे बलिहारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मौके पर भीड़ लग गई पब्लिक ने चालक को डंफर समेत पुलिस के हवाले कर दिया। खजनी में चाचा-भतीजे की मौत

खजनी थाना क्षेत्र के छताई पुल के पास गोरखपुर मार्ग पर बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसमे बहुरिपार निवासी दीपक और राम दिन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा हैं। उनके घर का बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जिसके इलाज के लिए पैसे लेकर बाइक से चाचा भतीजा जा रहे थे। जैसे ही छताई मंझरिया के बीच पहुंचे गोरखपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल में बिखेर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुलरिहा में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर गुरुवार देर रात गुलरिहा थाना क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश गुरुवार की देर रात मेडिकल कॉलेज की तरफ से घर आ रहे थे। तभी ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आस-पास के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive