यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में इस बार भी गोरखपुराइट्स की परफॉर्मेंस शानदार रही. पासिंग परसेंट पिछले साल की तुलना में बेहतर हुआ. सिटी टॉपर को भी लास्ट इयर के कम्पैरिजन में अधिक माक्र्स मिले. रिजल्ट में गल्र्स का दबदबा रहा. लेकिन बाजी मारी कुशीनगर के किसान के बेटे अभिषेक सिंह ने. एनई रेलवे ब्वॉयज इंटर कॉलेज के अभिषेक ने 91.6 परसेंट माक्र्स गेन किए तो नवल्स नेशनल एकेडमी की अंकिता सिंह को 91.5 परसेंट मिले. राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के तरुण राव को 89.33 परसेंट मिले. लास्ट इयर सिटी का पासिंग परसेंटेज 75.74 परसेंट था इस बार 84.51 परसेंट रहा.


किसान का बेटा बना सिटी टॉपर कुशीनगर के एक किसान के बेटे अभिषेक सिंह ने 91.6 परसेंट माक्र्स लाकर सिटी टॉप किया। एनई रेलवे ब्यॉज इंटर कॉलेज के अभिषेक के पिता का नाम राघवेंद्र सिंह और माता संध्या देवी है। अभिषेक अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। अपनी सफलता से गद्गद् अभिषेक का कहना है कि वह बीटेक करके पीसीएस करना चाहता है।अंकिता ने गल्र्स में किया टॉप नवल्स नेशनल एकेडमी की स्टूडेंट अंकिता सिंह ने 91.5 परसेंट माक्र्स के साथ गल्र्स में टॉप किया। अंकिता के फादर एसके सिंह पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर और मदर मंजू सिंह हाउसवाइफ हैं। अंकिता स्वामी दयानंद और अन्ना हजारे को अपना रोल मॉडल मानती हैं।

Posted By: Inextlive