धनतेरस के दिन भीड़ की संभावना में बदलाव

कई रास्तों पर वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक

GORAKHPUR:

शहर में मंगलवार को धनतेरस के बाजार पर भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कई जगहों पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी करते हुए डायवर्जन का ध्यान रखने को कहा है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पब्लिक की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिबंधित रास्तों पर एबुलेंस, फायर ब्रिगेड और आकस्मिक सेवा के वाहन आवागमन कर सकेंगे।

रिक्शा, टेंपो और कार पर रहेगा प्रतिबंध

- मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ

- अलहदादपुर तिराहे से घंटाघर, रायगंज रोड

- नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा।

- कचहरी चौराहा से शास्त्री चौराहा-घोष कंपनी होते हुए रेती चौक

- नखास चौक से टाउनहाल से एडी चौराहा तक कोई वाहन नहंीं चलेगा।

- गणेश चौराहा, विजय चौराहा, एडी चौराहा-अली नगर रोड पर रोक रहेगी।

- बर्फखाना तिराहा-बसंतपुर-घंटाघर चौराहा और लाल डिग्गी

- दुर्गाबाड़ी चौक से चरनलाल चौक, कौडि़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर-झूलेलाल मंदिर

-

इन रास्तों से करेंगे आवागमन

- नौसढ़-टीपी नगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा-चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए कौआबाग-पादरी बाजार-खजांची ौराहा होते हुए बरगदवां से फरेंदा-सोनौली की ओर सभी वाहन जाएंगे।

- फरेंदा, पीपीगंज से आने वाले वाहनों को बरगदवां, फर्टिलाइजर, झुंगिया होते हुए खजांची चौराहा, फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार, कौआबाग बाईपास से चारफाटक मोहद्दीपुर होते हुए देवरिया-कुशीनगर, पैडलेगंज, टीपी नगर, नौसढ़ होते हुए शहर से बाहर जाएंगे।

Posted By: Inextlive