वैक्सीनेशन के मामले में गोरखपुर लगातार आगे रहा है. यही वजह है कि 12-14 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीशन के पहले दिन यानी नेशनल वैक्सीनेशन डे के मौके पर भी गोरखपुर ने यूपी में पहली पोजीशन हासिल की है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आगरा और फर्रूखाबाद, इस मामले में फिसड््डी साबित हुए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में गोरखपुर के बाद बरेली और कानपुर का नंबर है।लगातार चला रही है ड्राइवकोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शासन-प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम लगातार सभी सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीनेशन ड्राइव चला रही है। टेक्निकल ऑफिसर व वीसीसीएम पवन सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में 12-14 वर्ष तक के कुल 1,88,115 बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।पहले दिन 1367 को लगी वैक्सीन


वैक्सीनेशन के शुभारंभ के दिन 1367 बच्चों को वैक्सीन लगाकर 0.73 प्रतिशत माक्र्स अचीव किया है। जबकि दूसरे स्थाना पर बस्ती जिला रहा। वहां 0.47 प्रतिशत बच्चों को सुरक्षा कवच दिया गया। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर कानपुर देहात रहा। वहां 0.41 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन की डोज दी गई। लेकिन सबसे उदासीन जिला आगरा और फर्रुखाबाद रहा। इन दोनों जिले में एक भी बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लग सका। यहां 0.00 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन की रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट के पास आ सकी है।ऐसे कराएं बुकिंग

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार से सभी सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीनेशन लग सकेगा। कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैैं। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों में जिनका जन्म 2008 और 2009 में हुआ है। वे कोविड टीकाकरण के लिए एलिजबल है। वह अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवा सकते है। अगर स्लॉट बुकिंग नहीं भी करवा सकें तो मौके पर जाकर स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैैं। सभी सीएचसी-पीएचसी पर वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।जिला - प्रतिशत - लक्ष्य - बच्चों को लगे वैक्सीन गोरखपुर - 0.73 - 188115 - 1367 बरेली - 0.01 - 188431 - 28 कानपुर देहात - 0.01 - 194061 - 11लखनऊ - 0.11 - 194424 - 206मेरठ - 0.01 - 145874 - 12वाराणसी - 0.01 - 155750 - 18प्रयागराज - 0.02 - 252226 - 39 आगरा - 0.00 - 187179 - 00टॉप फाइव में गोरखपुर पहले स्थान पर गोरखपुर - 0.73 प्रतिशत बस्ती - 0.47 प्रतिशत कानपुर देहात - 0.41 प्रतिशत गाजियाबाद - 0.16 प्रतिशत अंबेडकर नगर - 0.26 प्रतिशतकैसे करती काम - कोर्बेवैक्स वैक्सीन की दो खुराक मांसपेशियों में लगाई जाती हैं।- इनका गैप 28 दिन होना चाहिए।

- इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान में स्टोर किया जाता है।- इसकी 20 खुराक और 10 खुराक के पैक आएंगे।- एक सिंगल डोज में 0.5 एमएल वैक्सीन लगनी होगी।वर्जननेशनल वैक्सीनेशन डे के मौके पर 12-14 वर्ष तक के बच्चों के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन ड्राइव में गोरखपुर फस्र्ट पोजीशन पर रहा। इसके लिए हमारी टीम बधाई के पात्र है। यह कारवां चलता रहेगा। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य को इस महीने में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। - डॉ। आशुतोष दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive