वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी टीम गोरखपुर जोन ने राजस्व वसूली में प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया है. विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी व सचल दल दोनों ने विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए सूबे में पहला स्थान हासिल किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर ने प्रवर्तन कार्य में जुर्माना वसूली में फस्र्ट पोजिशन हासिल किया है। वहीं अन्य कैटेगरी में बरेली और तीसरे पर नंबर पर लखनऊ प्रथम की टीम रही। वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली में एसआईबी व सदल दल ने सभी जोन को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। मासिक में भी जोन के सचल दल ने मार्च-2024 में नंबर वन बना है। प्रदेश में विभागीय कार्य की पांच कैटेगरी में बांटा गया है। जीएसटी राजस्व संग्रह कैटेगरी में अयोध्या जोन प्रथम रहा है। 183 परसेंट टैक्स रिकवरी


गोरखपुर जोन की विशेष अनुसंधान शाखा ने लक्ष्य का 183 प्रतिशत राजस्व वसूली की। जबकि 168 प्रतिशत राजस्व संग्रह कर बरेली दूसरे तथा 149 प्रतिशत के साथ लखनऊ प्रथम तीसरे स्थान पर है। वर्ष 2023-24 में गोरखपुर जोन के सचल दल ने सर्वाधिक जमानत राशि तथा विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा जांच कर सर्वाधिक धनराशि जमा कराई गई। गोरखपुर जोन में गोरखपुर व बस्ती मंडल के सभी जिले शामिल हैं। गोरखपुर जोन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि यह पूरे साल राजस्व वसूली में पहले पायदान पर बना रहा। जोन में सचल दल ने लक्ष्य का 105 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह मिली रैंक

कैटेगरी प्रथम जोनजीएसटी राजस्व संग्रह अयोध्यासचलदल द्वारा वाहनों की जांच मेरठसचलदल द्वारा जमा कराई गई जमानत राशि गोरखपुरवि.अनु.शा। जांच द्वारा जमा कराई गई धनराशि गोरखपुररजिस्ट्रेशन मुरादाबादरिटर्न थ्री बी फाइल सहारनपुरमार्च 24 फस्र्ट आने जोन

कैटेगरी प्रथम जीएसटी राजस्व संग्रह गौतमबुद्धनगरसचलदल द्वारा वाहनों की जांच बरेलीप्रवर्तन दल द्वारा जमा कराई गई जमानतराशि गोरखपुरवि.अनु.शा। जांच द्वारा जमा करायी गई धनराशि झांसीरजिस्ट्रेशन अयोध्यारिटर्न थ्री बी फाइल सहारनपुर
प्रदेश में एसआईबी गोरखपुर जोन फस्र्टजोन प्रतिशतगोरखपुर 182.56आगरा 140.58अलीगढ़ 86 अयोध्या 119.13बरेली 168.65इटावा 114.19
गौतमबुद्ध नगर 124.64गाजियाबाद- फस्र्ट 142.54गाजियाबाद - सेकेंड 100.18झांसी 139.27कानपुर - फस्र्ट 104.16कानपुर - सेकेंड 116.31लखनऊ - फस्र्ट 149.47लखनऊ - सेकेंड 102.05मेरठ 99.52मुरादाबाद 108.38प्रयागराज 108.08सहारनपुर 116.37वाराणसी - फस्र्ट 114.08वाराणसी - सेकेंड 103.14नोट: गोरखपुर जोन से प्राप्त डाटागोरखपुर जोन सचल दल मार्च 24 में 105 प्रतिशत टारगेट किया पूरासंभाग ए कुल लक्ष्य कुल लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कुल गत वर्ष सापेक्ष वृद्धि प्रतिशत 1740 101 प्रतिशत 182नोट: गोरखपुर, बस्ती सिद्धार्थनगर जिला संभाग बी कुल लक्ष्य कुल लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कुल गत वर्ष सापेक्ष वृद्धि प्रतिशत 1260 109 प्रतिशत 172नोट: गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जिला

सम्पूर्ण कुल लक्ष्य कुल लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति कुल गत वर्ष सापेक्ष वृद्धि प्रतिशत 3000 105 प्रतिशत 1782023-24 में 70 परसेंट अधिक टारगेटसरकार ने सभी जीएसटी जोनल ऑफिस को टारगेट अधिक से अधिक दिया है। गोरखपुर में 70 प्रतिशत अधिक का टारगेट गोरखपुर जोन को मिला था। वहीं अप्रैल-अक्टूबर 2023 में गोरखपुर जोन के प्रवर्तन द्वारा लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की गई है। सचल दल इकाइयों द्वारा 100. 40 परसेंट, विशेष अनुसंधान शाख द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 168.45 परसेंट हुआ है। दोनों टीमों को मिलाकर कुल 118.4 परसेंट हुआ था।नेपाल बॉर्डर होने से मिलता है फायदागोरखपुर जोन के करीब नेपाल और बिहार है। इसके चलते आयरन स्टील, आयरन स्क्रैप के साथ-साथ पान- मसाला और मशीन जैसी वस्तुओं और संवेदनशील वस्तुओं पर अंकुश लगाया गया, जिसका परिणाम है कि करापवंचक व्यापारी के सहित जोन कि सामन्य एवं ईमानदार व्यापारियों द्वारा सही ढंग से बिक्री के अनुसार कर देने को प्रोत्साहन भी मिला है। केवल राजस्व बढ़ा बल्कि पंजीयन में वृद्धि हुई।विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरे वर्ष लगातार अभियान चलाकर कर वसूली की। यह उपलब्धि इसी का परिणाम है। इसके लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई।विमल कुमार राय, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन, गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive