गुलरिहा एरिया के जंगल डुमरी के चंबल चौराहे पर दुकान में सर्राफा व्यापारी राजेश गुप्ता को गोली मारने के मामले में पुलिस उलझ गई है. पुलिस अब बदमाशों की तलाश पर फोकस कर दी है. पुलिस की कोशिश है कि पहले बदमाशों को दबोच लिया जाए इसके बाद ही वह बताएंगे कि किसने कहने पर और क्यों गोली मारी गई थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने अपने जांच के एंगल में गलतफहमी में गोली मारने को भी शामिल कर चुकी है। हालांकि वहां पर दो सर्राफा की दुकान है, इस वजह से पुलिस को संदेह है कि पड़ोसी दुकानदार से किसी का विवाद न हो और उसी विवाद में राजेश पर हमला हो गया हो। फिलहाल पुलिस एक-एक बिंदु पर काम कर रही है। पुलिस सीडीआर की मदद से जांच में जुटी है। इस पूरे प्रकरण में व्यापारी की बातों ने पुलिस को ज्यादा उलझा दिया है। किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस


व्यापारी ने पहली बार लूट की बात कहीं तो दूसरे दिन दिए बयान में कुछ साफ नहीं बता पाए। यहीं वजह है कि पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के सामने दर्ज कराए गए केस से जमीन विवाद का मामला सामने आया है, लेकिन इसकी जांच में कुछ नहीं मिला। 2014 से मामला चल रहा है और इसमें चार भाई का विवाद है। ऐसे में एक भाई के न रहने से विवाद का हल नहीं हो सकता है। यही वजह है कि इस बात को पुलिस खारिज कर रही है।

यह हुआ था कर्महा गांव के हरने वाले राजेश गुप्ता की चंबल घाटी चौराहे पर सूर्यांश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। शुक्रवार को वह दुकान में बैठे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने मुंह में पिस्टल डालकर राजेश को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पत्नी सुमन गुप्ता की तहरीर पर चार पट्टीदार गौरीशंकर गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, दीनानाथ, भरत गुप्ता पर हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। - मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive