गोरखपुर जोन के 11 जिलों में चल रहे पब्लिक अप्रूवल सिस्टम के तहत अब रंैकिंग में पीछे रहने वाले थानेदारों की लिस्ट बनना शुरू हो गई है. अब जिस थाने की रंैकिंग लगातार तीन माह तक बॉटम 5 में रहेगी उस पर गाज गिरनी तय है. वहां के थानेदार से थानेदारी छीनकर दूसरे को दी जाएगी. इसी क्रम में लगातार दो माह तक बॉटम 5 में रहने वाले जोन के एक दर्जन थानेदारों को चेतावनी जारी की गई है. वार्निंग के बाद भी रेटिंग में सुधार नहीं होने पर एक दर्जन थानेदारों पर कार्रवाई होगी. यह निर्देश संतकबीर नगर और बहराइच को छोड़कर जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तान को एडीजी जोन अखिल कुमार ने दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी है, किस थाने की पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी है और किसकी खराब है। इसको जानने के लिए पब्लिक रेटिंग सिस्टम से वोटिंग हो रही है। यह डायरेक्ट वोटिंग एडीजी के निर्देश पर ऑनलाइन हो रही है। इसे पब्लिक अप्रूवल सिस्टम नाम दिया गया है। इसके तहत पांच पिलर्स आईजीआरएस, ट्विटर पोल, डायरेक्ट पोल, एफआईआए फीडबैक, पीआरवी रिसपांस पर पब्लिक का फीडबैक लिया जा रहा है। इसके अलावा अब पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन का भी पब्लिक से फीडबैक लिया जा रहा है। इसके बाद जिले की रैंकिंग तय की जाती है। इन थानेदारों को दी गई चेतावनी


महराजगंज जिले के फरेंदा थान प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, घुघली थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह, बस्ती जिले के दुबौलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार, गोण्डा जिले खरगूपुर थाना प्रभारी कुबेर तिवारी, करनैलगंज प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना प्रभारी आलोक राव और श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह को चेतावनी दी गई है कि तीसरे माह में भी बॉटम 5 में आएंगे तो उन्हें उनके पद से हटाया जाएगा।ये थाना प्रभारी ठीक करें रैंकिंग

जुलाई, अगस्त और सितंबर में थाना प्रभारी के चार्ज पर आए गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय, देवरिया जिले के कोतवाली थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, मडुआडिह थाना प्रभारी डॉ। महेन्द्र कुमार, कुशीनगर जिले के बिशुनपुरा थाना प्रभारी महेंद्र प्रजापति, महाराजगंज के घुघली थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह की समीक्षा कर उन्हें समूचित दिशा निर्देश और पब्लिक अप्रूवल सिस्टम से अवगत कराते हुए सचेत करें कि वह अपने रैंकिंग को ठीक करें। पब्लिक अप्रूवल सिस्टम के तहत रैंकिंग में पीछे रहने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी देने के लिए जोन के सभी जिले के कप्तानों को निर्देशित किया गया है। हर हाल में बॉटम 5 में रहने वाले थाना प्रभारियों को रैंक सुधारनी होगी। चेतावनी के बाद भी रैंक नहीं सुधरी तब कार्रवाई होगी।अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive