- होली को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त, उत्पातियों पर कार्रवाई के निर्देश

GORAKHPUR: होली पर्व पर उत्पात करने वालों से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र ने बताया कि होली पर कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसे लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्य कमरूज्जमा अंसारी, डॉ। सुधाकर पांडेय, सरदार बलबीर सिंह, आदिल अमीन एवं अब्दुल्लाह एवं अन्य सदस्यों ने भी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में अपने अपने सुझाव दिए। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि होली के मौके पर विद्युत एवं जलापूर्ति अनवरत जारी रहेगी। संबंधित अधिकारी इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिया कि नाले/नालियों से निकाले गए मलबों को अविलंब हटा दिया जाए। इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारीको निर्देश दिए कि चिकित्सीय व्यवस्था बेहतर रखें और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहें।

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

होली पर्व के अवसर पर शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी, कंट्रोल रूम निरंतर क्रियाशील रहेगा, असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। चंदा वसूली पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके अलावा जिले के सभी थानावार शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपीसिटी विनय सिंह ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive