- हॉट स्पॉट व सील एरिया में किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध, कमिश्नर ने किया इंस्पेक्शन

- एसडीएम सदर द्वारा बनाए गए खाने पीने, दूध व बाकी दुकानों की लिस्ट पर कॉल कर मंगा सकते हैं सामान

GORAKHPUR: गोरखनाथ के रसूलपुर, रजही व झरना टोला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवकों के बाद इन तीनों मोहल्लों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं रसूलपुर को हॉट स्पाट घोषित कर दिया गया है। इन मोहल्लों में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। हर किसी के आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन एरियाज में शनिवार को कोई भी व्यक्ति रोजमर्रा के सामानों तक की खरीदारी नहीं कर सका। कुछ लोगों ने घर से बाहर निकलने की कोशिश भी की तो पुलिस ने उन्हें लौटा दिया। सुनसान सड़कें और बांस-बल्ली की बैरिकेडिंग के अलावा इन मोहल्लों में जानवर तक नजर नहीं आ रहे हैं। इन मोहल्लों को जायजा लेने शनिवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर पहुंचे और हॉट स्पॉट समेत सील एरिया में नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।

पूरे दिन घूमते रहे अधिकारी

कमिश्नर जयंत नार्लिकर शनिवार को रसूलपुर, झरना टोला का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां तैनात पुलिस कर्मियों समेत बाकी मजिस्ट्रेट को सख्ती से हॉट स्पॉट एरिया और सील एरिया में नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया। इसके बाद कमिश्नर ने रेलवे स्टेशन, नौसढ़, जीरो प्वॉइंट कालेसर पहुंच वहां प्रवासी मजदूरों का हाल जाना। ट्रक से उतर रहे कामगारों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था देख पैदल आ रहे कामगारों को उनके गंतव्य तक बसों के जरिए पहुंचाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि कोई कामगार पैदल चलते नजर नहीं आना चाहिए। सभी को बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए। उन्होंने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक को निर्देश दिया कि वह हर कामगार को भोजन व पानी उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कमिश्नर के साथ डीआईजी राजेश डी मोदक, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, सीडीओ हर्षिता माथुर, जीडीए वीसी अनुज सिंह, सीईओ गीडा संजीव रंजन आदि मौजूद थे।

कमिश्नर ने सील एरिया के लोगों के लिए दिए निर्देश

- कोई भी व्यक्ति मोहल्ले से बाहर न निकले

- मोहल्ले के लोगों को आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी आदि की आपूर्ति होम डिलेवरी के जरिए की जाएगी।

- मोहल्लों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाए।

Posted By: Inextlive