Gorakhpur : कितनी शिद्दत से तुझे मैने पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है. आज सिटी के कुछ ऐसे चेहरे थे जिनके पांव जमीन पर नहीं थे और हों भी क्यों न मौका जो ऐसा था. सिटी के रेप्यूटेड होटल में फ्राइडे को एचीवर्स आवार्ड फंक्शन ऑर्गेनाइज किया गया. इसमें सिटी की डिफरेंट फील्ड में अपनी अलग पहचान दिलवाने वाले गोरखपुराइट्स को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. प्रोग्राम के चीफ गेस्ट सिटी के कमिशनर जेपी गुप्ता ने सभी एचीवर्स को शॉल मोमेंटो और शील्ड देकर सम्मानित किया.


खिल उठे चेहरेअपनी इस उपलब्धि पर सिटी के उन चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। ऐसा नहीं कि यह खुशी बेवजह थी, बल्कि यह खुशी तो बनती है। अवार्ड के दौरान एचीवर्स अपनी फैमिली के साथ मौजूद रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी फैमिली सपोर्ट को दिया, जिनकी वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। हर अवार्ड के साथ ही ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता। गौरी और मेधा ने बांधा समां


आई नेक्स्ट के इस ग्रांड इवेंट में मौजूद लोग बोर न हो इस बात का खास ख्याल रखा गया था। इस दौरान अपनी आवाज के दम पर मेधा और गौरी ने वहां मौजूद सभी को बांधे रखा। वहीं लता मंगेशकर के दमदार गानों पर कीबोर्ड पर दीपक, गिटार पर मोइन, तबले पर विष्णु और पैड पर शेरू ने उनका साथ बाखूबी निभाया। एक के बाद एक दमदार परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ आगाज

प्रोग्राम का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। दीप प्रज्जवलन चीफ गेस्ट कमिशनर जेपी गुप्ता, दैनिक जागरण के प्रबंधक सुनील कुमार लद्धू, दैनिक जागरण के सिटी संपादक उमेश चंद शुक्ला, आई नेक्स्ट एडिटोरिल इंचार्ज अश्वनी पांडेय और आई नेक्स्ट के डिप्टी चीफ मैनेजर मार्केटिंग विनोद चौधरी ने किया। इसके बाद प्रबंधक ने गेस्ट का वेलकम किया। इसके बाद जेपी गुप्ता ने एचीवर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान आई नेक्स्ट के जीएम पंकज पांडेय भी मौजूद थे। लास्ट में अश्वनी पांडेय ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। प्रोग्राम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रोग्राम का सफल संचालन राजेश चौहान ने किया। इन्हें मिला अवार्डतारकेश्वर नाथ श्रीवास्तव वफा गोरखपुरीसलिल कुमार श्रीवास्तवइंजीनियर विनीत मिश्राअजय यादवआशीष छापरियानरेंद्र उपाध्यायडॉ। डीपी सिंहडॉ। राजीव गुलाटीआरडी सिंहमार्तण्ड त्रिपाठीगौरव शंकर खरेडॉ। आरएन मिश्राराजीव गुप्ता

Posted By: Inextlive