गोरखपुर में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां लग्जरी कार से पहुंचकर कुत्ता चुराने का वीडियो वायरल हो रहा है. दुकान पर कार पार्क करने के बाद चोरों ने पास में लगी दुकान से खरीदकर पहले कचौड़ी-जलेबी खाई. फिर फुल कॉन्फिडेंस के साथ दरवाजे पर पहुंचे. वहां घर में घूम रहे कुत्ते को सभी के सामने गोद में उठाया और फिर कार से लेकर फरार हो गए. मामले में मालिक ने तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लग गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। घटना कोतवाली एरिया के बैंक रोड पर 16 मार्च की है। कुत्ता भी कोई मामूली कुत्ता नहीं था। बल्कि, वो बीगल नस्ल का खोजी कुत्ता था। जिसकी कीमत करीब 20 से 25 हजार रुपए है। हालांकि, कुत्ता चोरों का यह पूरा कारनामा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जब मालिक को उनका कुत्ता नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कुत्ता चोरी का यह अनोखा मामला देख वह खुद भी हैरान रह गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 3 महीने का है बीगल नस्ल का कुत्ता रॉकी


डॉ। महेंद्र कुमार का शहर के कोतवाली एरिया बैंक रोड पर मकान है। वो अपने घर में ही मनीषा संगीत महाविद्यालय भी चलाते हैं। उन्होंने अपने घर में एक बीगल नस्ल का कुत्ता भी पाल रखा है। उसका नाम 'रॉकीÓ रखा है। यह अभी सिर्फ तीन महीने का ही है। घर में सभी उसे काफी दुलार करते हैं। बात 16 मार्च की है। डॉ। महेंद्र अपने परिवार में थे, इस बीच किसी ने घर का मेन डोर खोल दिया। दरवाजा खुला रह गया तो बाहर निकल गया कुत्ता

दरवाजा खुलते ही हमेशा की तरह रॉकी दौड़कर घर से बाहर आ गया। वह पहले भी घर के बाहर निकलकर टलहता रहता था। इस बीच वहां से गुजर रहे कार सवारों की नजर रॉकी पर पड़ गई। कार सवारों ने गाड़ी बैक की और डॉ। महेंद्र के घर के कुछ दूरी पर अपनी कार पार्क कर दी। यह देखने के लिए कि क्या कुत्ते का मालिक वहां मौजूद है या नहीं? कार सवारों वहीं घूमने लगे। पहले खाई कचौड़ी-जलेबी, फिर चुराया कुत्ताटाइम पास करने के लिए उन्होंने वहां लगी एक दुकान से कचौड़ी-जलेबी भी खाई। करीब आधे घंटे में कार सवार यह समझ चुके थे कि किसी का कुत्ता घर के बाहर आ गया है, लेकिन उसका मालिक यहां नहीं है। हालांकि, कुत्ते के आसपास कुछ बाहरी लोग जरूर खड़े थे। हर होने वाले खतरे से जब चोर पूरी तरह आश्वस्त हो गए, इसके बाद दो युवक कार से उतर और फुल कॉनफिडेंस के साथ डॉ। महेंद्र के दरवाजे की ओर बढ़े। वहां पहुंचते ही उन्होंने पहले रॉकी को इशारों से पास बुलाने की कोशिश की। लेकिन, जब वो करीब नहीं आया तो उसे गोद में उठा लिया। गोद में उठाकर कार से हो गए फरार

वहां मौजूद लोगों को भी देखकर यही लगा होगा कि शायद ये लोग ही इस कुत्ते के मालिक हैं। शायद इसलिए किसी ने उनका विरोध भी नहीं किया। युवक रॉकी को गोद में उठाकर कार तक ले गए। फिर कार में सवार होकर फरार हो गए। काफी देर का वक्त बीत जाने के बाद जब कुत्ता घर में नहीं दिखा तो मालिक ने उसकी तलाश शुरू की। दरवाजा खुला देख उन्हें शक हुआ कि शायद वह बाहर होगा। लेकिन, बाहर तलाशने पर भी वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने घर में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो वो दंग रह गए। चोरी का यह नया कारनामा सामने आ गया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।कुत्ता चोरों की तलाश में जुटी पुलिसमौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच-पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर कोतवाली रणधीर मिश्रा का कहना है, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़कर कुत्ता बरामद कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive