Gorakhpur : वेंस्डे को सिटी के नन्हें माखन चोर की तालाश नन्हें 'कान्हाÓ के रूप में खत्म हो गई. जन्माष्टमी पर आई नेक्स्ट द्वारा ऑर्गेनाइज सिटी के क्यूटेस्ट माखनचोर कॉन्टेस्ट में सिटी के सैकड़ों नन्हें नटखट कान्हाओं ने पार्टिसिपेट किया. इसमें बेतियाहाता साउथ के रहने वाले दीपक शाही और नीतू शाही के नन्हें नंदलाल 'कान्हा शाहीÓ को सिटी के क्यूटेस्ट माखनचोर चुना गया. इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए पार्टिसिपेंट्स को कान्हा की ड्रेस में तैयार अपनी फोटोग्राफ क्लिक करवानी थी जिसमें सेलेक्ट होने पर विनर चुना जाना था.


टॉप 5 में अव्वल रहे 'कान्हा'जन्माष्टमी पर 25, 26 और 27 अगस्त तक तीन दिन चले इस कॉन्टेस्ट में सैकड़ों कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें अपने नंदलाल को ड्रेसअप कर उसकी फोटोग्राफ कविता डिजिटल कलर लैब पर क्लिक करवानी थी। फोटोक्लिक के बाद आई नेक्स्ट ऑफिस में पहुंची सैकड़ों एंट्रीज में से जजेज पैनल ने टॉप फाइव एंट्रीज का सेलेक्शन किया गया। इन टॉप 5 दावेदारों में नन्हें 'कान्हाÓ को क्यूटेस्ट माखनचोर का खिताब मिला। कान्हा के अलावा टॉप 5 एंट्रीज में संजीव सिंह और अल्का सिंह के नन्हें रवीश देव, शशांक और अनुजा वाजपेई के अनय वाजपेई, अखिलेश व प्रेमलता के वीर और रिषी व स्मिता अग्रवाल के शिवांश अग्रवाल शामिल थे। इस एक्टिविटी में टाइटिल स्पांसर गीता वस्त्र विभाग और स्टूडियो पार्टनर कविता डिजिटल कलर लैब एंड स्टूडियो रहे।
आई नेक्स्ट की यह एक्टिविटी बहुत बेस्ट है। पहली बार सिटी में इस तरह की एक्टिविटी ऑर्गेनाइज हुई है। मेरे नन्हें कान्हा का सेलेक्शन हुआ है, इसके जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। इस तरह के प्रोग्राम ऑर्गेनाइज होते रहने चाहिए।- नीतू शाही, मदर ऑफ कान्हा शाही

Posted By: Inextlive