भतीजे की हत्या के आरोप में जेल से छूटकर आए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मरने से पहले युवक गंभीर हालत में खुद ही इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा. डॉक्टर ने कैंट पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं.


कैंट थाना क्षेत्र के डिबिया गांव निवासी संतराज यादव (40) गंभीर रूप से घायल हालत में वेडनेसडे दोपहर 12 बजे खोराबार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग पहुंचा। उसने डॉक्टर से पीटे जाने की बात बता इलाज के लिए गुहार लगाई। मामला पुलिस केस का होने के चलते डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसे दम तोड़ दिया। बीस दिन पहले छूटा था जेल से
मृतक संतराज बीस दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था। उसके खिलाफ सगे भाई संतोष ने केस दर्ज कराया था। 9 मई को संतराज ने अपने भतीजे राहुल (9) को ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी थी। भाई संतोष का आरोप था कि पारिवारिक विवाद में अक्सर दोनों भाईयों में विवाद होता था और उसी रंजिश के चलते संतराज ने राहुल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। 17 मई को वह जमानत पर छूट कर आया था। गांव में इस बात की भी चर्चा है कि राहुल के परिवार वालों ने ही उसकी जमकर पिटाई की थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive