भू-माफिया ओमप्रकाश पांडेय को कैंट पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. गैंगस्टर ओमप्रकाश 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस सोमवार को उसे अरेस्ट किया. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें ओम प्रकाश की तलाश में जुटी थीं.


गोरखपुर ब्यूरो। पांच अगस्त 2021 को सीएम के जनता दर्शन में पहुंचीं बिंदू ने कैंट एरिया के मोहद्दीपुर ओमप्रकाश पांडेय पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। उसने सीएम को सामने बताया कि उसके साथ जालसाजी होने के बाद भी केस नहीं दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद सीएम ने के नाराजगी जताते हुए केस दर्ज करने का निर्देश दिया। पांच महीने में 25 केस, काफी दिनों से थी तलाश
आरोपित ओमप्रकाश पर पांच महीने में जालसाजी के 25 केस दर्ज किए जा चुके हैं। 30 अगस्त को पूर्व नौ सैनिक मनीष कुमार मिश्रा ने केस दर्ज कराया था। कुशीनगर के कसया क्षेत्र के वरवा सुकदेव निवासी दुर्गावती, रमेश मिश्रा, किरन राय, लक्ष्मीपुर बुजुर्ग निवासी अलका पांडेय, कुबेरस्थान के सिंहन, जोड़ी निवासी मंजू और कोहरवलिया निवासी मीरा ने केस दर्ज कराया था। 21 दिसंबर को छह और लोगों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद सात और लोग सामने आए थे, जिसमें देवरिया की संगीता और बिहार के लोग शामिल थे। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को तत्कालीन कैंट इंस्पेक्टर सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ओमप्रकाश के अलावा सनी देवल, धीरज साहनी, संजय पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। वह तभी से फरार चल रहा था। आरोपित ओम प्रकाश के खिलाफ मामले दर्ज थे। काफी दिनों से उसकी तलाश चल रही थी। उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Posted By: Inextlive