GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वातावरण को सेहतमंद बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हर महीने के आखिरी कार्यदिवस को 'नो व्हीकल डे' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी परिवार से जुड़े शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर वाहन नहीं ले जा सकेंगे। परिसर में दाखिल होने के लिए पैदल, साईकिल, ई बाइक या ई रिक्शा का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। शुक्रवार को वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित नैक मूल्यांकन की समीक्षा बैठक में इन फैसले पर सहमति बनी है। इसके साथ ही साथ यूनिवर्सिटी परिसर को प्लास्टिक फ्री, बैनर फ्री जोन बनाया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के अंदर महिला शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्राओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी। इसे लेकर वूमने स्टडी सेंटर और गुवा को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया गया है। ग्रीन कैंपस इनीशिएटिव के तहत सभी विभागों की रेटिंग की जाएगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के अंदर नो स्मोकिंग, पान गुटखा को बैन किए जाने सरीखे बोर्ड लगाए जाएंगे। वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि नैक मूल्यांकन में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए इन सभी प्रयासों को जल्द से जल्द जमीन पर उतारा जाएगा। इसका खाका जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है।

Posted By: Inextlive