GORAKHPUR : रोमांचक मैच में नवल्स ब्लू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन रन से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री कर ली. नासा के ग्राउंड पर संडे को सचिन गोल्ड कप स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल ए का सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए नवल्स ब्लू ने 120 रन का स्कोर खड़ा किया.


नहीं काम आई विशाल की कप्तानी पारी
नासा ग्राउंड पर संडे को सचिन गोल्ड कप में पूल ए का सेमीफाइनल मैच नवल्स रेड और नवल्स ब्लू के बीच खेला गया। टॉस जीत कर नवल्स ब्लू के कैप्टन फैसल रहमान ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने नवनीत द्विवेदी के 25 रन और अन्नू सिंह के 22 रन की बदौलत 20 ओवर में 120 रन का स्कोर खड़ा किया। नवल्स रेड की ओर से विक्रांत और मो। शान ने तीन-तीन विकेट लिया। 121 रन का पीछा करने उतरी नवल्स रेड की स्टार्टिंग भी अच्छी रही। टीम के कैप्टन विशाल निषाद (49 बाल पर 50 रन) की पारी की बदौलत जीत के करीब पहुंच गई। मगर टीम का अन्य एक भी बैट्समैन पिच पर टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 117 रन ही बना सकी। इससे नवल्स ब्लू ने तीन रन से मैच जीत लिया। नवल्स ब्लू की ओर से जायद खान, अविनाश रंजन और अभिषेक यादव ने दो-दो विकेट लिया।

Posted By: Inextlive