बीते दिनों बिजली कटौती के पॉवरफुल हाहाकार के बाद अब राहत भरी खबर आई है. आगामी दिनों में चिपचिपाती गर्मी में बिजली कटौती का करंट नहीं लगेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए प्री मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। इसमें ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, बिजली पोल और जर्जर तार बदलना, साफ ही नये फीडर बनाए जा रहे हैं। प्री मानसून मेंटेनेंस वर्क के लिए बिजली निगम को 1.28 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। अभी तक 12 इलाकों में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, पोल और जर्जर तार बदलने का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही कई इलाके में नये ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। कैंट एरिया स्थित नये फीडर के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। बता दें, सिटी में क्षतिग्रस्त पोल व जर्जर तार बदलने, ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस कार्य कराने और ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के साथ पुरानी लाइनों के मेंटेनेंस कार्य किए जाने थे। बिजली निगम के अनुसार अप्रैल से मई तक मेंटेनेंस कार्य किया जाना था। बिजली लाइनों के बीच पेड़ों की टहनियों की छटाई का कार्य चल रहा है।


कसाई बाड़ा, डोमखाना मोहल्ले में बदल रहे तार-पोल महानगर के हेचरी गोरखपुर, झरना टोला में ट्रांफार्मर क्षमता वृद्धि का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं, कसाई बाड़ा और डोमखाना मोहल्ले में पोल और बिजली के तार बदलने का कार्य जारी है।यहां लगाए नए ट्रांसफार्मर न्यू कॉलोनी-100 केवीए अलहदादपुर-150 केवीए हेचरी-250 केवीएझरना टोला-250 केवीए

ट्रांसफार्मर की यहां क्षमता वृद्धि परदेशी लॉन-250 केवीए से 400 केवीए सेमरा देवी प्रसाद-250 से 400 केवीए डॉक्टर केडिया-250 से 400 केवीए ललितापुरम कॉलोनी-250 से 400 केवीए पक्कीबाग-250 से 400 केवीए हुमायंूपुर-250 से 400 केवीए आदर्श नगर-100 से 250 केवीए आवास विकास पुरानी पानी टंकी-250 से 400 केवीए भगवानपुर-250 से 400 केवीए चित्रगुप्तपुरम सेमरा नंबर 1-250 से 400 केवीए चित्रगुप्तपुरम सेमरा नंबर 2-250 से 400 केवीए घोषीपुरवा शाहपुर-250 से 400 केवीए यहां पोल और कंडक्टर बदलने का कार्य पूरा झरवा टोला, मोहल्ला भवरिया, 11 केवी बुद्धा फीडर, 11 केवी इंडस्ट्रियल एरिया, 11 केवी हेचरी फीडर, 11 केवी विस्तार नगर, महावीर कॉलोनी, गोरखनाथ मंदिर का कार्य पूरा। मेंटेनेंस के लिए घोषित कटौती, 17000 कंज्यूमर प्रभावित

19 मई को विद्युत परीक्षण खंड बक्शीपुर में फीडर टेस्टिंग कार्य और जजेज कंपाउड एवं बजाज पार्क के पास एलटी का तार टूटने के कारण टाउनहाल उपकेंद्र से जुड़े साई मंदिर, कालेपुर, गॉधी गली बिजली प्रभावित रहे। इससे 1,499 कंज्यूमर्स के घरों की बत्ती गुल रही। 11 केवीए लाइन से सटे पेड़ की टहनियों को काटने का कार्य किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी उपकेंद्र से जुड़े विजय, सिनेमा रोड, टेलीफोन, पार्करोड, गोलघर इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। 6,186 कंज्यूमर्स के घरों की सप्लाई बंद रही। स्विचयार्ड, मेंटेनेंस बसवार और अनुबंधन का तार बदलने के लिए शटडाउन से तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े दाउदपुर, ग्रीनवैली, जेमिनी गार्डेनिया, गौतम विहार एक, जीडीए वेस्ट, जीडीए ईस्ट, तारामंडल, नगर रोड की सप्लाई बंद रही। 9,384 कंज्यूमर्स के घरों की बत्ती गुल रही। 12 इलाकों में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का कार्य पूरा हो चुका है। चार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। इसमें से अभी एक जगह का कार्य बाकी है। वहीं 10 जगहों पर पोल और जर्जर तार बदलने का कार्य हो चुका है। नये फीडर में केबल बदलने का कार्य चल रहा है। वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। आगामी दिनों में बिजली संकट नहीं होगा। ई। यूसी वर्मा, एसई सिटी

Posted By: Inextlive