GORAKHPUR : एक तरफ जहां सिटी को हर फील्ड में नई सौगातें मिली हैं वहीं आईटी सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है. आईटी में भी लास्ट इयर स्टूडेंट्स के लिए काफी कुछ था. इसमें मास्टर्स में कई सर्टिफिकेट कोर्स इंट्रोड्यूस हुए तो वहीं बेसिक और सर्टिफिकेशन लेवल पर भी स्टूडेंट्स के लिए काफी ऑप्शन थे. नए साल में मल्टीमीडिया इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी टेलीकॉम इंजीनियरिंग के साथ ही वर्चुअल क्लारूम और नेशनल नॉलेज नेटवर्क की भी सिटी को सौगात मिलेगी.


We already have : - एमटेक इन इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन- सर्टिफिकेशन स्कीम इन इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी- बेसिक वर्चुअल ट्रेनिंग एंवायरमेंट इन इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी- एडवांस डिप्लोमा इन इंफॉर्मेशन सेक्योरिटीExpected in 2014 : - नेशनल नॉलेज नेटवर्क के थ्रू नॉलेज शेयरिंग होगी और आसान- वर्चुअल क्लासरूम फैसिलिटी के थ्रू एजूकेशन की राह होगी आसान- एडवांस वर्चुअल ट्रेनिंग एंवायरमेंट इन इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी- जॉब के चांसेज को बढ़ाएगा इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग- ओ एंड ए लेवल पर स्टार्ट होंगे मल्टीमीडिया कोर्स के साथ नए कोर्स होंगे स्टार्ट- टेलीकॉम सेक्टर में स्किल को और बेहतर बनाने के लिए स्टार्ट होंगे कोर्स
आईटी सेक्टर में स्टूडेंट्स को काफी कुछ नया मिलेगा। इसमें सिटी को नेशनल नॉलेज नेटवर्क के साथ ही इंफॉर्मेशन सेक्योरिटी को लेकर भी ट्रेनिंग प्रोग्राम स्टार्ट करने की स्टै्रटजी बनाई जा रही है। वहीं ओ और ए लेवल में मल्टीमीडिया कोर्सेज इंट्रोड्यूस किए जाएंगे। वहीं टेलीकॉम सेक्टर में भी स्क्लि डेवलपिंग प्रोग्राम स्टार्ट किए जाएंगे। - डॉ। आलोक त्रिपाठी, डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

Posted By: Inextlive