खोराबार इलाके के चाफा गांव निवासी 22 वर्षीय शनि निषाद ने पेड़ से लटककर सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. सुसाइड दिखाने के लिए शव को सनहा गांव के ताल के किनारे पेड़ से फंदा लगाकर लटका दिया गया था. इसकी पुष्टि युवक के पोस्टमॉर्टम रिर्पोट में हुई है. रिर्पोट में मौत का कारण आस्पीसिया यानि दम घुटना आया है. दम घुटना तभी आता है जब किसी का गला दबाया जाए. जबकि फांसी लगाकर सुसाइड करने में हैंगिग आता है. उधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद मंगलवार की शाम युवक की मां ने गांव की ही एक लड़की लड़की के भाई और लड़की के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).युवक की मां गायत्री देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तीन से चार दिन पूर्व शनि अपने घर की छत पर सुबह मोबाइल में गाना सुन रहा था। उसी दिन शाम को गांव का एक युवक नाराजगी भरे लहजे में शनि से कहा कि तुम छत पर बैठकर मोबाइल से गाना बजाकर बगल में रहने वाली मेरी प्रेमिका से छेडख़ानी कर रहे हो। यह आरोप लगाते हुए उसने शनि को मारापीटा और धमकी भी दी। युवक ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी। जिसके बाद मां और अन्य ग्रामीणों ने आरोपी युवक से कहा कि शनि को समझा दिया जाएगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत की वजह आस्पीसिया आया है। तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
11 जून को हुई थी घटना


11 जून 2022 की सुबह खोराबार इलाके के सनहा ताल के किनारे एक पेड़ पर चाफा गांव निवासी शनि का शव फंदे से लटका मिला था। वह 10 जून की रात घर से ब्रम्हभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। तभी से घर नहीं लौटा था। उस समय परिजनों ने बताया था कि वह एक व्यक्ति से ब्याज पर पैसे भी लिए थे। पैसे देने वाला अक्सर पैसे की मांग कर रहा था। ब्रम्हभोज में भी पैसे देने वाले से शनि की मुलाकात होने की बात पुलिस से घरवालों ने बताई थी।

Posted By: Inextlive