GORAKHPUR : अब तक आपने प्रीपेड मोबाइल प्रीपेड बिल के बारे में सुना होगा लेकिन अब आईआरसीटीसी भी आपके लिए ऐसी ही प्रीपेड सुविधा लाया है. आईआरसीटीसी अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा के लिए लगातार अपडेटेशन करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने अपने यूसर्ज की सुविधा के लिए एक नई सुविधा ई वॉलेट की शुरुआत की है. यह वर्चुअल वॉलेट पॉकेट की तरह काम करता है. इसका यूज यूजर टिकट के लिए के लिए कर पाएंगे. यानी अब यूजर को टिकट के पैसे चुकाने के लिए डेबिट क्रेडिट कार्ड कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता नहीं होगी और न ही झंझट होगी डिटेल्स फिल करने की.


क्या है e-walletई-वॉलेट आईआरसीटसी की साइट पर अवेलबल एक तरह का प्रीपेड अकाउंट है। इसे आप अपने प्रीपेड मोबाइल की तरह यूज कर सकते हैं। इसे आप 500 रुपए से 5000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।अब जल्दी बुक होगा टिकटई वॉलेट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे टिकट डेबिट या क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा तेजी से होगा। डेबिट, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से जब पेमेंट की जाती है तो इसमें तमाम पासवर्ड और डीटेल्स फिल की जाती है। इसमें काफी समय लग जाता है। ई वॉलेट मेंं ऐसा कुछ नहींकरना पड़ेगा। यह आपके आम बैंक अकाउंट की तरह ही है, जहां आप पहले से जमा रुपये का यूज खरीदारी के लिए करते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ई-वॉलेट में जमा रुपये का यूज आप सिर्फ आईआरसीटीसी की साइट पर ही कर पाएंगे।How to register for e-wallet


आईआरसीटी की इस नई सुविधा का यूज करने के लिए आपको ई वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां आपको अपने पैन कार्ड का नंबर और अपने नाम का पहला शब्द टाइप करना होता है। इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जहां आपको ई-वॉलेट के लिए रुपये ट्रांसफर कर अपना पासवर्ड बनाना होगा। आप ई-वॉलेट का यूज आईआरसीटीसी की साइट पर किसी अदर प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं। ïLogin by entering your Username and Password।-The “Plan my travel“ page appears।-Link will appear for eWallet Registration-Fill the PAN Card Number and the First name written on the PAN Card।- After the verification of user’s PAN Card number, payment page will appear for payment of eWallet Registration feeकैसे करेंगे इस्तेमालऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट की सुविधा लेने के लिए साइट पर लॉगइन के बाद प्रोडक्ट या टिकट सलेक्ट कर पेमेंट ऑप्शन में आपको ई-वॉलेट पर क्लिक करना होगा। जहां अपना ट्रांजिकशन पासवर्ड डालने के बाद आप जमा पैसों का इस्तेमाल कर पाएंगे।e-wallet से फायदा

अभी तक हम आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के लिए जिन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते थे, उसमें पेमेंट के लिए साइट को संबंधित बैंक से ऑनलाइन जुडऩा और गेटवे पेमेंट बैंक के सर्वपर पर जाना होता था। इसमें काफी समय लगता है और कई बार पेमेंट फेल भी हो जाता है। लेकिन अब इस नई सुविधा से आईआरसीटीसी को अपने ही साइट से पेमेंट लेना होगा, यानी समय की बचत होगी। टिकट कैैंसिल करने की स्थिति में भी अब रिफंड किया हुआ पैसा जल्द ही आपके ई-वॉलेट अकाउंट में आ जाएगा। ई-वॉलेट का इस्तेमाल आप आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने के लिए सुबह 8.00 से 12.00 बजे तक नहीं कर पाएंगे।report by : ravi.prakash@inext.co.in

Posted By: Inextlive