जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसएसपी का ऑपरेशन शुरू किया है. सोमवार को एसएसपी ने पब्लिक का फीड बैक लेकर तत्काल थानेदारों को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस दौरान कैंट एरिया में ज्यादा शिकायतें सामने आईं जहां जाम लग रहा है. मोहद्दीपुर में एक मॉल के सामने डिवाइडर को जबरन काटने के मामले में कार्रवाई का निर्देश भी दिए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को एसएसपी अपने दफ्तर में पब्लिक की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान आम्र्स लाइसेंस का वरासत कराने के लिए भी करीब 10 आवेदक पहुंचे थे। शस्त्र लाइसेंस के वरासत के लिए सभी का वेरीफिकेशन करते हुए उनसे क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी एसएसपी ने जानकारी ली। उन्होंने पुलिस के कार्यव्यवहार की चर्चा की। थानेदार और चौकी प्रभारियों का फीडबैक लेने के साथ किन-किन जगहों पर ज्यादा जाम लगता है। जाम की वजह क्या है सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर उसे नोट किया। फिर एक-एक करके संबंधित थानेदारों से बात करते हुए समस्या के समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान मौजूद लोगों से एसएसपी ने कहा कि आगे भी यदि कोई दिक्कत आती है तो वह तत्काल अवगत कराएंगे जिससे पब्लिक के हित में कार्रवाई हो सके। गांधी गली में लगता जाम


एसएसपी के सामने पेश हुए दो लोगों ने बताया कि गांधी गली में सड़क पर ही फोर व्हीलर खड़े होते हैं। इससे वहां पर जाम लग जाता है। गली में जाम लगने पर गोलघर, बैंक रोड और सिनेमा रोड पर इसका असर पड़ता है। इसके अलावा मोहद्दीपुर में एक मॉल के सामने बंद हुए कट को जबरन खोल दिया गया है। कट को खोलने वालों की तस्वीर कैंट इंस्पेक्टर को भेजकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने को कहा। इसके अलावा रामगढ़ताल पुल के पास एक कार एजेंसी की गाडिय़ों से जाम लगने की शिकायत भी सामने आई। इस पर उन्होंने कैंट इंस्पेक्टर को कॉल करके पांच मिनट तक ब्रीफ किया। एसएसपी ने कहा कि तत्काल इसको अमल में लाते हुए कार्रवाई की जाए। यूनिवर्सिटी चौराहे के पास बसों की शिकायत यूनिवर्सिटी चौराहे से लेकर मोहद्दीपुर तक प्राइवेट बसों की वजह से भी जाम लगता है। एक पीडि़त ने एसएसपी को बताया कि यूनिवर्सिटी चौराहे के पास खड़ी होने वाली बसें सवारी भरने के चक्कर में जाम लगाती है। देवरिया और कुशीनगर से बसों के आने पर सवारियों के लिए टेंपो और बैट्री रिक्शा वाले दौड़ पड़ते हैं। इससे भी प्रॉब्लम होती है। इस मामले में एसएसपी ने एसपी सिटी को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। इन जगहों की समस्याएं आईं सामने- सहजनवां थाना चौराहा पर भी एक्सीडेंट का खतरा रहता है। वहां जाम लगता है। - कालेसर मोड़ के पास ट्रक और बसों के खड़ी होने से सड़क पर प्रॉब्लम आती है। - सिकरीगंज में बड़े वाहनों के गुजरने पर जाम लग जाता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है।

- मेडिकल कॉलेज के सामने टेंपो बेतरतीब खड़े होने की समस्या के समाधान की मांग की गई। - असुरन चौराहे से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सड़क चौड़ी होने के बावजूद व्हीकल खड़े होते हैं। इससे जाम की नौबत आ जाती है। गाडिय़ों को किनारे खड़े करने की बात की गई। हर चौराहे के लिए तैनात किए गए है नोडल अफसर सभी चौराहों के एक-एक अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है। ऑपरेशन क्लीन के तहत अभियान चलाकर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, होर्डिंग, रेहड़ी ठेले वाले हटाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के दौरान पुलिस की टीम सभी लोगों से मिलकर सीसीटीवी लगवाने की अपील कर रही है। इस अभियान में एसपी सिटी को यूनिवर्सिटी चौराहे की जिम्मेदारी दी गई है। - यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुर तक- एसपी सिटी- शास्त्री चौक से बेतियाहाता तक- एसपी ट्रैफिक- पैडलेगंज- सीओ कैंट- मोहद्दीपुर से कूड़ाघाट तक- सीओ ट्रैफिक- फलमंडी से टीपी नगर तक- सीओ कोतवाली- नौसड़- एसपी नार्थ- कौड़ीराम-सीओ बांसगांव- असुरन चौराहा से मेडिकल चौराहा- सीओ गोरखनाथ- रेलवे स्टेशन से यातायात तिरहा-एसपी सिटी- पर्यटन विभाग कार्यालय और आसपास- एसपी ट्रैफिक

आपरेशन क्लीन को प्रभावी बनाने के लिए पब्लिक का फीडबैक लिया जा रहा है। जो समस्याएं सामने आई हैं। उनके समाधान का निर्देश संबंधित लोगों को दिया गया है। किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर थानेदार और चौकी इंचार्ज सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive